जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:55 IST2021-08-11T22:55:08+5:302021-08-11T22:55:08+5:30

Security forces carry out massive search operation along the International Border in Jammu and Kashmir's Samba | जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया

जम्मू, 11 अगस्त जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षा बलों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस और सीमा पार से ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और ग्राम रक्षा समितियों ने संयुक्त रूप से पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद से सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी को मजबूत किया है, जिन्हें चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। अभियान के दौरान इनमें से प्रत्येक का नेतृत्व सुरक्षा बल के एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया गया। रामगढ़ सेक्टर के नंदपुर से शुरू हुए इस अभियान में घगवाल सेक्टर में लाला चक, राजपुरा तक के सभी इलाकों को कवर किया गया।

उन्होंने कहा कि चौकियों, खासकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के अलावा पुलिस किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर भी नजर रखे हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces carry out massive search operation along the International Border in Jammu and Kashmir's Samba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे