छत्तीसगढ़ के बीजपुर में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:01 IST2021-12-16T21:01:28+5:302021-12-16T21:01:28+5:30

Security forces arrested three Naxalites in Chhattisgarh's Bijpur | छत्तीसगढ़ के बीजपुर में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के बीजपुर में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया

बीजापुर, 16 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे हथियार एवं विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांदुलनार गांव के करीब सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों - गोटे लक्ष्मैया (50), राजू यालम (35) और अंगनपल्ली हनमैया (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 14 तारीख को मोदकपाल थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर चिन्नाकवाली और कांदुलनार गांव की ओर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बुधवार की रात सुरक्षा बल कांदुलनार गांव के करीब थे तभी वहां से तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से एक भरमार बंदूक, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces arrested three Naxalites in Chhattisgarh's Bijpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे