छत्तीसगढ़ में सुरक्षा चाक-चौबंद, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फहराया जाएगा तिरंगा

By भाषा | Updated: August 14, 2021 21:09 IST2021-08-14T21:09:07+5:302021-08-14T21:09:07+5:30

Security beefed up in Chhattisgarh, tricolor will be hoisted in Naxal affected areas | छत्तीसगढ़ में सुरक्षा चाक-चौबंद, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फहराया जाएगा तिरंगा

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा चाक-चौबंद, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फहराया जाएगा तिरंगा

रायपुर, 14 अगस्त छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के मद्देनजर गश्त बढ़ाने के साथ ही अन्य उपाय किए गए हैं।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि रविवार को दक्षिणी बस्तर के दूर-दराज के कई गांवों और अभुजमाद में तिरंगा फहराया जाएगा जहां नक्सलियों का प्रभाव माना जाता है।

बस्तर संभाग में सात जिले हैं जिनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर शामिल हैं।

सुंदरराज ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं। नक्सलियों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अंतरराज्यीय एवं अंतर-जिला सीमाओं के साथ ही आंतरिक क्षेत्रों में भी मोबाइल जांच चौकी स्थापित की जा रही हैं।''

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों की तुलना में बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराए जाने की घटनाओं में खासी कमी आई है।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि रायपुर के परेड मैदान में सुबह नौ बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां पिछले साल की तरह कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रीय ध्वज फहरांएगे और परेड मैदान पर राज्य पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी प्रोटोकॉल के चलते सादा समारोह ही आयोजित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security beefed up in Chhattisgarh, tricolor will be hoisted in Naxal affected areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे