रेलवे के फ्री वाई-फाई के जरिए डाउनलोड की जा रही अश्लील सामग्री! दक्षिण मध्य रेल में सिकंदराबाद स्टेशन टॉप पर

By विनीत कुमार | Updated: June 9, 2022 15:03 IST2022-06-09T14:56:23+5:302022-06-09T15:03:17+5:30

दक्षिण मध्य रेल (एससीआर) में सिकंदराबाद स्टेशन पर सबसे ज्यादा अश्लील सामग्री लोगों द्वारा रेलवे की फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर डाउनलोड की गई। इसके बाद हैदराबाद, विजयवाड़ा जैसे स्टेशनों का नंबर आता है।

Secunderabad railway station turn into hub for downloading pornographic content on free Wifi | रेलवे के फ्री वाई-फाई के जरिए डाउनलोड की जा रही अश्लील सामग्री! दक्षिण मध्य रेल में सिकंदराबाद स्टेशन टॉप पर

रेलवे के फ्री वाई-फाई के जरिए डाउनोड की जा रही अश्लील सामग्री (फाइल फोटो)

सिकंदराबाद: भारतीय रेलवे देश भर में अब कई स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देता है। इसका मकसद यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करना है। हालांकि इस फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल प्रोनोग्राफिक कंटेट के डाउनलोड के लिए खूब किया जाने लगा है। दक्षिण मध्य रेल (एससीआर) में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन ऐसी जगह के तौर पर सामने आया है जहां फ्री वाई-फाई की मदद से सबसे ज्यादा अश्लील सामग्री डाउनलोड की गई।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सिकंदराबाद के बाद दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) में हैदराबाद, विजयवाड़ा और तिरुपति जैसे रेलवे स्टेशन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रेलवायर (RailWire) चलाने वाले RailTel के एक सूत्र के अनुसार सिकंदराबाद और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर 35 प्रतिशत डाउनलोड किए गए कंटेंट प्रोनोग्राफिक हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे के सभी डिवीजनों में रेलवायर पर अश्लील सामग्रियों के बाद YouTube डाउनलोड और अन्य खोज है।

एससीआर ने 588 स्टेशनों पर हाई-स्पीड वाईफाई सेवाओं के विस्तार की योजना बनाई है। हालांकि अभी तक इसके मौजूदा नेटवर्क की धीमी बैंडविड्थ पर ज्यादातर डाउनलोग सामग्री अश्लील हैं। रिपोर्ट के अनुसार रेलवायर का इस्तेमाल हर दिन 12 लाख से ज्यादा यूनिक यूजर्स करते हैं।

रेलटेल (RailTail) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमारे गेटवे डेटा से पता चलता है कि वाईफाई खोजों की एक बड़ी संख्या अश्लील सामग्री से संबंधित है। वैसे सैकड़ों अश्लील वेबसाइट तक पहुंच संभव नहीं है लेकिन कुछ वेबसाइटों तक वीपीएन एक्सेस ऐसी सामग्री को डाउनलोड करने की अनुमति देती है, जिन्हें अभी तक ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया है।' .

रेलटेल दक्षिण मध्य रेलवे स्टेशनों पर पहले 30 मिनट के लिए मुफ्त इंटरनेट प्रदान करता है। पहले आधे घंटे के बाद इंटरनेट सेवा को ऑनलाइन डिजिटल चैनलों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Web Title: Secunderabad railway station turn into hub for downloading pornographic content on free Wifi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे