तेलंगाना में कोविड-19 की दूसरी लहर समाप्त हुई: स्वास्थ्य अधिकारी

By भाषा | Updated: August 19, 2021 14:09 IST2021-08-19T14:09:10+5:302021-08-19T14:09:10+5:30

Second wave of Kovid-19 has ended in Telangana: Health official | तेलंगाना में कोविड-19 की दूसरी लहर समाप्त हुई: स्वास्थ्य अधिकारी

तेलंगाना में कोविड-19 की दूसरी लहर समाप्त हुई: स्वास्थ्य अधिकारी

तेलंगाना में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म हो गई है और राज्य में महामारी की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी यह जानकारी दी है। राज्य के जन स्वास्थ्य के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा, “ यह कहा जा सकता है कि तेलंगाना में दूसरी लहर पूरी तरह से समाप्त हो गई है। अगर हम नए मामलों की संख्या, दैनिक संक्रमण दर और अस्पताल में भर्ती होने की दर जैसे विभिन्न मापदंडों को देखें, तो अब तक, कोरोना वायरस पूरे तेलंगाना में, सभी जिलों और सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से नियंत्रण में है।”उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और लोगों से सावधानियां बरतते रहने तथा कोई लापरवाही नहीं करने का आग्रह किया है।तेलंगाना में बुधवार को संक्रमण के 424 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 6,53,626 पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि कोविड-19 की स्थिति काबू में है लेकिन कुछ जिलो में डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के मामलों की खबर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second wave of Kovid-19 has ended in Telangana: Health official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department