जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को

By भाषा | Published: November 26, 2020 06:51 PM2020-11-26T18:51:32+5:302020-11-26T18:51:32+5:30

Second phase voting in election of members of Zilla Parishad, Panchayat Samiti on Friday | जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को

जयपुर 26 नवंबर राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा।

राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान सुबह 7.30 से शाम पांच बजे तक होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 59 पंचायत समितियों के 1,137 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 1,137 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में 3,472 उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण में लगभग 21 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 42 हजार से ज्यादा कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे।

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 8,403 मतदान केंद्रों पर 59,86,378 मतदाता वोट डाल सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी चरणों का मतदान होने के बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण का मतदान एक दिसंबर और चौथे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second phase voting in election of members of Zilla Parishad, Panchayat Samiti on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे