लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल में महिला की आत्महत्या का दूसरा मामला आया सामने, भीड़ की पिटाई से थी आहत

By आकाश चौरसिया | Updated: July 3, 2024 11:23 IST

पश्चिम बंगाल में अवैध संबंध का पता चलने के बाद महिला और पति के लिए पंचायत लगी, फिर कुछ लोगों ने उन्हें पीट दिया और इस बात से आहत हुई महिला ने एसिड पीकर जान दे दी।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल में एक महिला को लगी पंचायत के दौरान भीड़ ने बेहरमी से पीट दियाइसके बाद महिला ने आत्महत्या भी कर ली हैखबर सामने आने के बाद टीएमसी नेता ने ऐसा कुछ होने से साफ इनकार कर दिया

नई दिल्ली: अवैध संबंध के चलते पश्चिम बंगाल में लगी पंचायत के दौरान एक महिला और उसके पति को भीड़ ने बेहरमी से पीट दिया और इसके बाद महिला ने एसिड पीकर आत्महत्या भी कर ली है। यह खबर ऐसे वक्त में सामने आई है, जब उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में अवैध संबंध के चलते एक महिला और पुरुष को भीड़ के बीच जेसीबी नाम के एक शख्स ने बेहरमी से पीटा था। अब हाल में सामने आया मामला जलपाईगुड़ी जिले का है। 

सामने आई खबर के मुताबिक पुलिस ने इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें इस केस से जुड़ी दो महिलाएं भी शामिल हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप था कि महिला का एक युवक के साथ शादी के बाद भी अवैध संबंध था और वह 10 दिनों से अपने घर से लापता थी। महिला की अनुपस्थिति के दौरान, उनके पति ने न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

जब वह महिला सोमवार को लौटी, तो पड़ोस की महिला ने उसी अपशब्द कहें और उसे मारा, यही नहीं उसके चरित्र पर भी सवाल खड़े किए। जब उनके पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस की शिकायत के अनुसार, अपमान सहन करने में असमर्थ महिला ने कीटनाशक खा लिया और सोमवार देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

महिला के पति ने बताया कि पंचायत प्रमुख और टीएमसी नेता मालती रॉय ने महिला के पति शंकर रॉय के साथ उसकी पत्नी को एक बैठक में बुलाया। जब वे पहुंचे, रॉय के समर्थकों ने कथित तौर पर पति और पत्नी दोनों पर हमला किया। अब खबर सामने आने के बाद पंचायत प्रमुख मालती और शंकर रॉय ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने कंगारू कोर्ट का आयोजन नहीं किया है। कंगारू कोर्ट का तात्पर्य यह है कि जहां तत्काल रूप से न्याय कर दिया जाता है। 

टीएमसी नेता के पति ने क्या कहाटीएमसी नेता के पति शंकर रॉय ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दंपति पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का इरादा था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने पंचायत में जाने का फैसला किया। उन्होंने यहां बताया कि महिला पहले किसी अन्य पुरुष के साथ भाग गई थी, जिसके कारण शायद उसके पड़ोसियों ने उसे पीटा होगा। उन्होंने दावा किया कि वे घटना के दौरान मौजूद नहीं थे और केवल तभी पहुंचे जब बैठक चल रही थी, उन्होंने कहा कि महिला ने वॉशरूम गई, और बाद में उन्हें पता चला कि उसने एसिड पी लिया है।

इससे पहले एक वीडियो तब सामने आया था, जब तैजमुल उर्फ जेसीबी (टीएमसी नेता) नाम के व्यक्ति ने बांस की लकड़ी से चोपड़ा क्षेत्र में एक महिला को अवैध संबंध के आरोप में बेहरमी से पीटा था। शुक्रवार को दर्ज की गई इस घटना से व्यापक जन आक्रोश फैल गया। 

टॅग्स :पश्चिम बंगालकोलकाता
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें