नासिक के बाद महाराष्ट्र में दूसरा बस हादसा: ठाणे में एक वाहन से टकराई लग्जरी बस, 34 यात्री घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2022 08:02 IST2022-10-10T07:59:41+5:302022-10-10T08:02:08+5:30
एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में से 20 यात्रियों के सिर में चोट आई है। यह घटना रविवार तड़के उस समय हुई जब बस नासिक से मुंबई की ओर जा रही थी।

नासिक के बाद महाराष्ट्र में दूसरा बस हादसा: ठाणे में एक वाहन से टकराई लग्जरी बस, 34 यात्री घायल
ठाणेः ठाणे जिले के शाहपुर में एक निजी लग्जरी बस के एक अज्ञात वाहन के टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम 34 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के उस समय हुई जब बस नासिक से मुंबई की ओर जा रही थी। एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में से 20 यात्रियों के सिर में चोट आई है।
इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गई थी जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बस और एक ट्रेलर ट्रक की टक्कर में मारे गए 12 लोगों में से 11 की पहचान कर ली गयी है जबकि एक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में नौ पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं जिनमें 15 साल का किशोर और एक तीन साल की बच्ची शामिल है। इस बीच, पुलिस ने ट्रक चालक रामजी उर्फ लवकुश जाधीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि नासिक शहर में शनिवार को एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने और उसमें आग लगने से कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 43 अन्य घायल हो गए थे।