जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी

By भाषा | Updated: September 13, 2021 21:41 IST2021-09-13T21:41:58+5:302021-09-13T21:41:58+5:30

Search operation continues in Jammu and Kashmir's Rajouri for the second consecutive day | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी

जम्मू, 13 सितंबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यहां आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।

अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के बारोटे गली के वन इलाके में और थानामंडी के हिस्सों में पुलिस तथा सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इससे पहले सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई जिसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।

राजौरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शीमा नबी क्वास्बा ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘तलाशी अभियान (मारे गए आतंकवादी के अन्य साथियों को निष्क्रिय करने के लिए)अब भी चल रहा है।’’

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल,32 राउंड गोलियों के साथ दो मैगजीन और एक हथगोला बरामद किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मंजाकोटे पुलिस थाने में गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम और सशस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Search operation continues in Jammu and Kashmir's Rajouri for the second consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे