जम्मू कश्मीर में एसडीआरएफ ने तीन नाबालिग लड़कों को बचाया

By भाषा | Published: July 28, 2021 01:57 PM2021-07-28T13:57:01+5:302021-07-28T13:57:01+5:30

SDRF rescues three minor boys in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में एसडीआरएफ ने तीन नाबालिग लड़कों को बचाया

जम्मू कश्मीर में एसडीआरएफ ने तीन नाबालिग लड़कों को बचाया

जम्मू, 28 जुलाई जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में उफनती बसंतेर नदी के समीप बुधवार को अचानक आयी बाढ़ में तीन नाबालिग लड़के फंस गए जिसके बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने उन्हें बचाया।

जम्मू क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई के अंत तक और अधिक बारिश का अनुमान होने के कारण प्राधिकारियों ने पहले ही जलाशयों तथा भूस्खलन के लिहाज से संवदेनशील इलाकों के पास रहे रहे लोगों को चौकन्ना रहने को कहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि मनानु नुड गांव के सात से 13 वर्ष की आयु के इन लड़कों के बुधवार सुबह बसंतेर नदी के पास अचानक आयी बाढ़ में फंसने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ तुरंत हरकत में आया। उन्होंने बताया कि लड़कों को एक घंटे तक चले बचाव अभियान के दौरान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मौसम विज्ञान विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू तथा कश्मीर में 30 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अनुमान है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है तथा इससे अचानक बाढ़ आ सकती है, मिट्टी धंस सकती है, भूस्खलन तथा जलभराव (निचले इलाके में) की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SDRF rescues three minor boys in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे