दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने को एसडीएमसी के महापौर ने दी अग्रिम मंजूरी

By भाषा | Updated: August 26, 2021 20:18 IST2021-08-26T20:18:44+5:302021-08-26T20:18:44+5:30

SDMC mayor gave advance approval to rename Mohammadpur village of Delhi | दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने को एसडीएमसी के महापौर ने दी अग्रिम मंजूरी

दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने को एसडीएमसी के महापौर ने दी अग्रिम मंजूरी

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने ‘मोहम्मदपुर’ गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुरम’ करने को बृहस्पतिवार को “अग्रिम मंजूरी” दी। इस फैसले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया। उन्होंने कहा कि मुनीरका क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुरम’ करने का प्रस्ताव सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भगत सिंह टोकस ने इस साल जुलाई में हुई मंडलीय बैठक में पेश किया था जिसे महापौर ने बृहस्पतिवार को अग्रिम मंजूरी प्रदान की। मंजूरी पत्र में सूर्यन ने कहा कि मुगलकाल के दौरान, सभी गांवों का नाम जबरदस्ती बदला गया था जिसमें मुनीरका के वार्ड संख्या 66 का मोहम्मदपुर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह गांव एसडीएमसी के कार्यक्षेत्र के तहत शहरीकृत गांव की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि गांव का नाम बदलकर माधवपुरम किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SDMC mayor gave advance approval to rename Mohammadpur village of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे