UP: झोपड़ी में आग लगने से 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत
By भाषा | Updated: October 28, 2019 05:48 IST2019-10-28T05:48:24+5:302019-10-28T05:48:34+5:30
बाबू लाल की पत्नी धनकेसरी देवी (80) अपने पक्के घर से थोड़ी दूर पर एक झोपड़ी में रहती थी जहां झोपड़ी में आग लग गई और उनकी झुलसने से मौत हो गई।

Demo Pic
उत्तर प्रदेश के भदोही में झोपड़ी में आग लगने से 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना में तीन मवेशियों की भी जान चली गई। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार तड़के यहां कोतवाली इलाके में मोढ़ चौकी क्षेत्र के बरमोहनी गांव में हुई।
कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि बाबू लाल की पत्नी धनकेसरी देवी (80) अपने पक्के घर से थोड़ी दूर पर एक झोपड़ी में रहती थी जहां उन्होंने बकरी पाल रखी थी। राय ने बताया कि बकरी ने शनिवार दो बच्चों को जन्म दिया। उन्हें सर्दी से बचाने को धनकेसरी ने वहां आग जलाई थी।
आधी रात के बाद आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि तड़के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, पर तब तक धनकेसरी की मौत हो चुकी थी। साथ में बकरी और उसके बच्चे भी जल कर मर गए।
कोतवाल ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।