कर्नाटक में पहली से पांचवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे विद्यालय: बसावराज बोम्मई

By भाषा | Updated: October 18, 2021 16:25 IST2021-10-18T16:25:36+5:302021-10-18T16:25:36+5:30

Schools will be opened in Karnataka for students of classes I to V: Basavaraj Bommai | कर्नाटक में पहली से पांचवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे विद्यालय: बसावराज बोम्मई

कर्नाटक में पहली से पांचवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे विद्यालय: बसावराज बोम्मई

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि राज्य में पहली से पांचवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खुलेंगे और सरकार इस संबंध में शीघ्र ही घोषणा करेगी।

बोम्मई ने कहा, ‘‘ विशेषज्ञ समिति पहल ही रिपोर्ट दे चुकी है, हम आदेश जारी करेंगे। इस बारे में, कि कक्षाएं कब से शुरू होंगी तथा अन्य ब्योरों को लेकर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के साथ बैठक करेंगे। ’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चर्चा के बाद पहली से पांचवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के वास्ते विद्यालय खोलने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

कोविड-19 के मामले में गिरावट के बाद सरकार ने छठी से आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए छह सितंबर को तथा नौंवी से 12 वीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए 23 अगस्त को विद्यालयों को खोल दिया था।

प्राथमिक एवं द्वितीयक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने सोमवार को कहा था कि राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिश के आधार पर पहली से पांचवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए लिए विद्यालय खोले जायेंगे । उन्होंने कहा था, ‘‘यदि वे 21 अक्टूबर से कहते हैं तो हम 21 अक्टूबर से खोल देंगे, यदि वे एक सप्ताह बाद कहेंगे तो हम एक सप्ताह बाद विद्यालय खोलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will be opened in Karnataka for students of classes I to V: Basavaraj Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे