Breaking News: हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद

By स्वाति सिंह | Published: July 1, 2020 05:16 PM2020-07-01T17:16:27+5:302020-07-01T17:29:32+5:30

हरियाणा में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई और 338 नये मामले सामने आये हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में 27 जुलाई से स्कूल को खोलने का फैसला लिया है।

Schools To Reopen In Haryana From July 27, Colleges Shut Till July 31 | Breaking News: हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद

शिक्षा मंत्री ने बयान में कहा था कि अगर विश्वविद्यालय चाहें और उनकी तैयारी हो एवं साधन हो तो वे ऑनलाइन परीक्षा करा सकते हैं

Highlightsहरियाणा सरकार ने राज्य में 27 जुलाई से स्कूल को खोलने का फैसला लिया विश्वविद्यालय और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। 

नई दिल्ली: कोरोना के प्रकोप के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में 27 जुलाई से स्कूल को खोलने का फैसला लिया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बुधवार को कहा गया है कि 1 जुलाई से 26 जुलाई तक घोषित किए गए गर्मियों की छुट्टियों के खत्म होने के बाद 27 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। जबकि, विश्वविद्यालय और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। 

वहीं, बीते दिनों हरियाणा सरकार ने फैसला किया था कि अगले महीने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी और छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और पूर्व की परीक्षाओं के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाएगा। 

शिक्षा मंत्री ने बयान में कहा था कि अगर विश्वविद्यालय चाहें और उनकी तैयारी हो एवं साधन हो तो वे ऑनलाइन परीक्षा करा सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी छात्र ऐसी परीक्षा दे सकें। मंत्री ने कहा कि विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और पूर्व की परीक्षाओं के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाएगा। मूल्यांकन में दोनों श्रेणियों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। 

हरियाणा में कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत

हरियाणा में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई और 338 नये मामले सामने आये हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृतकों की संख्या 236 पहुंच गई और संक्रमितों की संख्या 14,548 हो गई है। संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित फरीदाबाद और गुड़गांव जिलों में क्रमश: दो और एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार पलवल में एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 236 पहुंच गई। राज्य में अभी 4,340 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,972 को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में मंगलवार को स्वस्थ होने की दर 68.55 प्रतिशत है। फरीदाबाद में मंगलवार को संक्रमण के 143 नए मामले, गुड़गांव में 87, रोहतक में 28, करनाल में 20 और कैथल में 11 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Schools To Reopen In Haryana From July 27, Colleges Shut Till July 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे