पुडुचेरी में स्कूल पूरे दिन की कक्षाओं के लिए फिर से खुले

By भाषा | Updated: March 3, 2021 18:34 IST2021-03-03T18:34:22+5:302021-03-03T18:34:22+5:30

Schools reopen for full day classes in Puducherry | पुडुचेरी में स्कूल पूरे दिन की कक्षाओं के लिए फिर से खुले

पुडुचेरी में स्कूल पूरे दिन की कक्षाओं के लिए फिर से खुले

पुडुचेरी, तीन मार्च पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूल बुधवार को पूरे दिन की कक्षाओं के लिए फिर से खुल गए। ये स्कूल कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बंद थे।

स्कूल शिक्षा निदेशक टी रुद्र गौड़ ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सप्ताह के सभी छह दिनों (सोमवार से शनिवार) के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं स्कूल के समय के अनुसार चलेंगी।

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए पिछले साल मार्च से संस्थान बंद थे। हालांकि सरकार ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को पिछले छह अक्टूबर से विषयों के बारे में संदेह और स्पष्टीकरण के लिए कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी थी।

छात्रों को उनके अभिभावकों के सहमतिपत्र पेश करने पर कक्षाओं में बैठने की अनुमति दी गई थी।

पुडुचेरी प्रशासन ने कला और विज्ञान अंतिम वर्ष की कक्षाओं के लिए महाविद्यालयों को छात्रों के लिए 17 दिसंबर को खोले थे।

उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराजन ने पिछले कुछ दिनों में दोपहर का भोजन और नाश्ते की योजनाओं को फिर से शुरू करने के लिए पुडुचेरी और उसके आसपास के स्कूलों का दौरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools reopen for full day classes in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे