पुडुचेरी में स्कूल और कॉलेज एक सितंबर से खुलेंगे
By भाषा | Updated: August 23, 2021 18:35 IST2021-08-23T18:35:47+5:302021-08-23T18:35:47+5:30

पुडुचेरी में स्कूल और कॉलेज एक सितंबर से खुलेंगे
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में स्कूल और कॉलेज एक सितंबर से दोबारा खुलेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने सोमवार को दी। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नौवीं और 10वीं की कक्षाएं सोमवार को चलेंगी और 11वीं और 12वीं की कक्षाएं मंगलवार को चलेंगी। इस बैठक में गृह एवं शिक्षा मंत्री नमसिवायम भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतर शिक्षकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण करा लिया है और केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में कमी भी आई है, जिसके मद्देनजर शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।