दिल्ली पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, दूसरे उम्मीदवार की जगह दे रहे थे परीक्षा, 14 गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2021 01:00 PM2021-07-15T13:00:31+5:302021-07-15T13:00:31+5:30

भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल SIT मामले की जांच में जुटी है।

Scam in Delhi police recruitment exam, 14 arrested | दिल्ली पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, दूसरे उम्मीदवार की जगह दे रहे थे परीक्षा, 14 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती में धांधली का मामला

Highlightsदिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती में धांधलीकई एडमिट कार्ड पर एक ही फोटोशारीरिक परीक्षा के दौरान हुआ खुलासा

दिसंबर 2020 में दिल्ली पुलिस की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में धांधली के कई मामले सामने आ रहे हैं। स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की गई लिखित परीक्षा के बाद जब फिजिकल टेस्ट में दोबारा वेरिफिकेशन की बारी आई तब यह धर-पकड़ शुरू हुई।

जालसाजी के इन मामलों में लिखित परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे, फिजिकल टेस्ट में वे चेहरे बदले हुए पाए गए। इसके अलावा एक ही फोटो कई सारे एडमिट कार्ड पर होने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें गोरखपुर के दो भाई भी शामिल है जिन्होंने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को 27 लाख रुपये दिए थे। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने इस कांड के तार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से जुड़े होने की आशंका जताई है।

शारीरिक परीक्षा के दौरान ही दिल्ली पुलिस की टीमों को कुछ अभ्यर्थियों पर शक हुआ, लिहाजा दिसंबर 2020 में आयोजित लिखित परीक्षा में मौजूद उनके फोटो इत्यादि का रिकार्ड मिलाया गया तो, पुलिस का संदेह सही साबित हो गया. पता चला कि फिजीकल परीक्षा में कई ऐसे भी कैंडिडेट शामिल होने आये हैं, जिनकी जगह पर लिखित परीक्षा में कोई और ही चेहरे वाला परीक्षार्थी शामिल हुआ था।

डीसीपी दिल्ली पुलिस रिक्रूटमेंट सेल श्वेता चौहान के मुताबिक, "फिलहाल दिल्ली के सोनिया विहार और बाबा हरिदास नगर थानों में अब तक कुल मिलाकर 24 जालसाजों में से 14 के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गये हैं, दिल्ली पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई स्तरों पर वेरिफिकेशन करती है जिसके कारण यह मामला सामने आया"

दिल्ली पुलिस भर्ती शारीरिक परीक्षा में कुल 67 हजार 740 अभ्यर्थी भाग लेंगे, दिल्ली में 3 अलग अलग स्थानों पर 7 बड़े मैदानों में इसके लिए इंतजाम किए गए हैं।

Web Title: Scam in Delhi police recruitment exam, 14 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे