एसबीआई ने दिवंगत लांस नायक जीतेन्द्र कुमार की पत्नी को 48.40 लाख रुपये के चेक दिए

By भाषा | Updated: December 17, 2021 13:16 IST2021-12-17T13:16:54+5:302021-12-17T13:16:54+5:30

SBI handed over checks worth Rs 48.40 lakh to the wife of late Lance Naik Jitendra Kumar | एसबीआई ने दिवंगत लांस नायक जीतेन्द्र कुमार की पत्नी को 48.40 लाख रुपये के चेक दिए

एसबीआई ने दिवंगत लांस नायक जीतेन्द्र कुमार की पत्नी को 48.40 लाख रुपये के चेक दिए

भोपाल, 17 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले लांस नायक जीतेन्द्र कुमार की पत्नी को 48.40 लाख की बीमा राशि के चेक दिए। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी,जबकि गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का बुधवार सुबह निधन हो गया।

एसबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक बिनोद कुमार मिश्रा बृहस्पतिवार को दिवंगत लांस नायक जीतेन्द्र कुमार के निवास गए और उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा उन्हें 48.40 लाख की बीमा राशि के दो चेक प्रदान किये।

कुल राशि में से 30 लाख रुपये का भुगतान दुर्घटना बीमा का एवं 18.40 लाख रुपये एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की बीमा पॉलिसी का भुगतान था।

अधिकारी ने बताया कि ये चेक दिवंगत लांस नायक जीतेन्द्र कुमार की पत्नी सुनीता को प्रदान किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI handed over checks worth Rs 48.40 lakh to the wife of late Lance Naik Jitendra Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे