सावन व कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने धार्मिक स्थलों व स्कूलों के आसपास शराब की दुकानें बंद करने के दिए निर्देश

By अनिल शर्मा | Updated: July 2, 2023 15:00 IST2023-07-02T14:56:47+5:302023-07-02T15:00:38+5:30

इस बार सावन दो महीनों तक रहेगा। सावन के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाती है। हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़ी तैयारियां की जा रही है।

Sawan Kanwar Yatra CM Yogi gave instructions to close liquor shops near religious places and schools in up | सावन व कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने धार्मिक स्थलों व स्कूलों के आसपास शराब की दुकानें बंद करने के दिए निर्देश

सावन व कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने धार्मिक स्थलों व स्कूलों के आसपास शराब की दुकानें बंद करने के दिए निर्देश

Highlightsरिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सावन और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।यूपी सीएम नेअवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों, स्कूलों के आसपास व हाईवे किनारे स्थित शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सावन और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया है। यूपी सीएम ने अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था।

गौरतलब है कि इस बार सावन दो महीनों तक रहेगा। सावन के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाती है। हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़ी तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है। शनिवार भी बैठक हुई जिसमें कांवड़ियों की सुरक्षा पर जोर दिया गया है।

शनिवार को श्रावण मास में कांवड़ यात्रा और कानून व्यवस्था को लेकर प्रयागराज में हुई बैठक में दोनों अधिकारी एडीजी जोन, आईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में कांवड़ियों की सुरक्षा पर जोर दिया गया।

Web Title: Sawan Kanwar Yatra CM Yogi gave instructions to close liquor shops near religious places and schools in up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे