सावरकर के विचारों को समझकर उन पर चर्चा होनी चाहिए: सीतारमण

By भाषा | Updated: September 1, 2021 22:29 IST2021-09-01T22:29:30+5:302021-09-01T22:29:30+5:30

Savarkar's views should be discussed after understanding them: Sitharaman | सावरकर के विचारों को समझकर उन पर चर्चा होनी चाहिए: सीतारमण

सावरकर के विचारों को समझकर उन पर चर्चा होनी चाहिए: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर द्वारा प्रतिपादित विचारों को समझकर उनके बारे में चर्चा किये जाने की जरूरत है। सीतारमण ने यहां एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि वीर सावरकर भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व हैं, जिनके बारे में बिना गुणवत्तापूर्ण शोध के काफी चर्चा होती है।विक्रम संपत द्वारा लिखित 'सावरकर-ए कंटेस्टेड लीगेसी 1924-1966' नामक पुस्तक का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि सावरकर चर्चा को आकर्षित करते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘(सावरकर के बारे में) विचार को समझकर चर्चा ज्यादातर गायब रहती है और रायशुदा चर्चा भी तथ्य या किसी अन्य तथ्य पर आधारित नहीं होती है और इसके परिणामस्वरूप, यह मजबूत पसंद और नापसंद की भावनाओं पर आधारित हो जाती है।’’उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में, "हम राष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान कर रहे हैं" क्योंकि वीर सावरकर जैसे नेता का अपना आधार था और इसके चलते उनका योगदान अलग है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Savarkar's views should be discussed after understanding them: Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे