सऊदी अरब का दावा, एक भारतीय ने किया था जेद्दाह में बम धमाका; DNA टेस्ट से हुई पुष्टि

By स्वाति सिंह | Updated: May 1, 2018 14:40 IST2018-05-01T14:40:10+5:302018-05-01T14:40:10+5:30

4 जुलाई 2016 को सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक आत्मघाती बम धमाका हुआ था।

Saudi Arabia: Suicide bomber who struck in Jeddah in 2016 was Indian, not Pakistani | सऊदी अरब का दावा, एक भारतीय ने किया था जेद्दाह में बम धमाका; DNA टेस्ट से हुई पुष्टि

सऊदी अरब का दावा, एक भारतीय ने किया था जेद्दाह में बम धमाका; DNA टेस्ट से हुई पुष्टि

रियाद, 1 मई: सऊदी आरब के जेद्दाह में अमेरिकी दूतावास के पास 2016 में हुए आतंकी हमले में आरोपी फैयाज कागजी के भारतीय होने की खबर सामने आई है।  बताया जा रहा है कि हमलावर की पहचान डीएनए टेस्ट के आधार पर की गई है। सऊदी अरब की खबरों के मुताबिक पिछले साल फैयाज का डीएनए सैंपल भेजा गया था वह जेद्दाह बम ब्लास्ट करने वाले आरोपी से मैच कर गया है। 

गौरतलब है कि 4 जुलाई 2016 को सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक आत्मघाती बम धमाका हुआ था।इस हमले में वहां के दो सीनियर अधिकारी घायल हुए थे। उसी दिन सऊदी अरब में एक साथ बम धमाके हुए थे। इसमें दूसरा धमाका वहां के कतीफ में शिया मस्जिद के पास हुआ था और तीसरा धमाका मदीना मस्जिद के पास हुआ था।

आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के बीड़ का रहने वाले फैयाज कागजी के तौर पर हुई है।  बताया जा रहा है कि फैयाज कागजी साल 2006 में औरंगाबाद से हथियारों का जखीरा पकड़े जाने के बाद नदारद चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद कागजी को बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान में छिपकर रहने की जानकारी मिली थी।  

Web Title: Saudi Arabia: Suicide bomber who struck in Jeddah in 2016 was Indian, not Pakistani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे