सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों को जलभराव की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया
By भाषा | Updated: August 5, 2021 17:47 IST2021-08-05T17:47:54+5:302021-08-05T17:47:54+5:30

सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों को जलभराव की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया
नयी दिल्ली, पांच अगस्त दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शहर में जलभराव की शिकायतों को लेकर सतर्क रहने और इन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जैन ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता के दौरान उक्त निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे बारिश के मौसम के दौरान यह सुनश्चित करें कि सड़कों पर पानी जमा नहीं हो।
जैन ने एक बयान में कहा, '' एक जिम्मेदार सरकार की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह लोगों के समक्ष पेश आने वाली किसी भी समस्या को हल्के में नहीं ले।''
बैठक के दौरान क्षेत्र में मौजूदा नाले की क्षमता कम होने के कारण नरेला औद्योगिक एस्टेट में जलभराव की समस्या पर भी चर्चा की गई।
सत्येंद्र जैन ने कहा, '' समस्या दूर करने के लिए चाहे मरम्मत, सफाई या नये नाले का निर्माण किये जाने की आवश्यकता हो, इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। ना केवल नरेला बल्कि शहर में कहीं भी जलभराव की समस्या का सामना दिल्लीवासियों को नहीं करना पड़े।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।