भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मंगलवार को नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य और उपाध्यक्ष के रूप में शपथ ली। एनडीएमसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, '' विदेश मामलों और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक के दौरान उपाध्याय को शपथ दिलाई गई।'' पिछले सप्ताह जारी गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, उपाध्याय के अलावा, भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव कुलजीत सिंह चहल, पार्टी नेता विशाखा सैलानी और गिरीश सचदेव को भी नगर परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया गया था। बयान के मुताबिक, '' नए सदस्यों ने आज शपथ ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।