भाजपा के हरियाणा प्रमुख का जींद में प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध करेगा सर्व समाज : भाकियू

By भाषा | Updated: April 24, 2021 20:48 IST2021-04-24T20:48:12+5:302021-04-24T20:48:12+5:30

Sarva Samaj will oppose BJP's Haryana chief's proposed program in Jind: Bhakyu | भाजपा के हरियाणा प्रमुख का जींद में प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध करेगा सर्व समाज : भाकियू

भाजपा के हरियाणा प्रमुख का जींद में प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध करेगा सर्व समाज : भाकियू

जींद, 24 अप्रैल भारतीय कियान यूनियन (भाकियू) जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने शनिवार को कहा कि जींद में भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का जो प्रस्तावित कार्यक्रम है उसका काले झंडे दिखाकर सर्व समाज, किसान विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश धनखड़ को जींद में किसी सूरत में नहीं आने दिया जाएगा क्योंकि इस तरह के कार्यक्रमों में भाजपा नेता आकर समाज के भाईचारा को तोडऩा चाहते है। उन्होंने कहा कि खटकड़ टोल पर किसान, सर्व समाज के लोग रविवार को पहुंचेंगे तथा वहां से फेस मॉस्क लगा कर, काले झंडे लेकर जींद जाएंगे जहां पर प्रस्तावित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को आना है।

पालवां ने कहा कि किसानों के धैर्य, संयम की परीक्षा गठबंधन सरकार न ले। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर चार महीने से अधिक समय से दिल्ली बॉर्डर पर अपने परिवारों के साथ धरना दे रहे है, जिन कानूनों को किसान के पक्ष में केंद्र सरकार बता रही है उन कानूनों को किसान नहीं चाहते तो क्यों इन कानूनों को लागू सरकार कर रही है। उनका कहना था कि ये तीनों कानून वापिस होने के बाद ही किसान घर वापसी करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarva Samaj will oppose BJP's Haryana chief's proposed program in Jind: Bhakyu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे