BPSC 66th PT Prelims result 2021: जारी हुआ संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, 8997 अभ्यर्थी सफल, यहां करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 25, 2021 15:06 IST2021-03-25T15:05:17+5:302021-03-25T15:06:21+5:30

BPSC 66th PT Prelims result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने रिजल्ट के साथ ही, फाइनल 'आंसर की' भी जारी किया है।

sarkari job BPSC 66th PT Prelims result 2021 preliminary examination released 8997 candidates successful check here | BPSC 66th PT Prelims result 2021: जारी हुआ संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, 8997 अभ्यर्थी सफल, यहां करें चेक

परीक्षा देने वाले छात्र www.bpsc.bih.nic.in की साइट लॉग इन करें। (file photo)

Highlightsप्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान विषय से वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे।परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की थी।प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ दोनों तिथियों पर आयोजित की गई परीक्षा के फाइनल 'आंसर की' भी जारी किए हैं।

BPSC 66th PT Prelims result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 66वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। 8997 अभ्यर्थी सफल पास हुए हैं। 

सफल उम्मीदवार अपना रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सफल छात्रों में 3497 जनरल कैटेगरी, 902 ईडब्ल्यूएस, 1503 अनुसूचित जाति, 78 अनुसूचित जनजाति, 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1199 पिछड़ा वर्ग एवं 232 पिछड़े वर्ग की महिला वर्ग से हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की है।

मुख्य परीक्षा की तिथि के बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी। अनुमान है कि मई के अंतिम या जून में मुख्य परीक्षा हो सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 27 दिसंबर 2020 को 35 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। 

औरंगाबाद जिले के एक परीक्षा केंद्र पर री-एग्जाम हुआ था। कुल 4,49,450 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था, जिसमें से 2,80,882 उम्मीदवारों ने भाग लिया।

bpsc 66th pt prelims result 2020: ऐसे करें चेक

-परीक्षा देने वाले छात्र www.bpsc.bih.nic.in की साइट लॉग इन करें

-होम पेज पर ही रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आपको सबसे पहले लिंक मिलेगा

-लिंक पर क्लिक करें

-नाम या रोल नंबर से आप पीटी परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।

Web Title: sarkari job BPSC 66th PT Prelims result 2021 preliminary examination released 8997 candidates successful check here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे