Sardarshahar assembly seat by-election: कुल 289843 मतदाता, प्रत्याशी 11, कांग्रेस के अनिल शर्मा और बीजेपी के अशोक पींचा में टक्कर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2022 14:43 IST2022-11-19T14:42:48+5:302022-11-19T14:43:57+5:30
Sardarshahar assembly seat by-election: राजस्थान में चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव हो रहा है। पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,52,766 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,37,077 हैं।
जयपुरः राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार यहां कुल 2,89,843 मतदाता हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,52,766 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,37,077 हैं।
उन्होंने एक बयान में बताया कि आयोग 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे ही मत डालने की सुविधा प्रदान करता है। इस विधानसभा उपचुनाव के लिए घर बैठे ही वोट डालने की सुविधा के लिए कुल 797 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 690 मतदाता और 107 दिव्यांग मतदाता हैं।
घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए 20 मतदान दल गठित किए गए हैं जो 24 से 29 नवंबर के बीच मतदान कराएंगे। उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को होना है और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। इस बीच नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया।
गुप्ता ने बताया कि 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र कुमार भांभू का नामांकन रद्द किया गया। इस तरह 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। उम्मीदवार 21 नवंबर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अनिल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी ने अशोक पींचा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
उल्लेखनीय है कि यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई है। सरदारशहर (चूरू) सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा। इस सीट से विधायक भंवर लाल शर्मा (77) का नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
वे सात बार विधायक रहे। राजस्थान की 200 विधायकों की विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 107, भारतीय जनता पार्टी के 71 और 13 निर्दलीय विधायक हैं। राज्य में अगले साल यानी 2023 के आखिर में नए विधानसभा चुनाव होने हैं।