सरदार पटेल के पोते ने 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' को बताया पैसों की बर्बादी, कहा- वो होते तो इसे नहीं करते स्वीकार

By स्वाति सिंह | Published: November 3, 2018 09:08 AM2018-11-03T09:08:29+5:302018-11-03T09:08:29+5:30

Sardar Patel's grandson Reaction on "Statue of Unity": धीरूभाई की बेटी ने कहा कि देश के लिए जो वल्लभ भाई पटेल ने किया है वह इस मूर्ति के आगे कुछ नहीं है। वह मेरे पहले हीरो हैं और असल मायनों में राष्ट्रपिता हैं।

Sardar Patel's grandson saying that 'Statue of Unity' was a waste of money if he were there he don't accept it | सरदार पटेल के पोते ने 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' को बताया पैसों की बर्बादी, कहा- वो होते तो इसे नहीं करते स्वीकार

सरदार पटेल के पोते ने 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' को बताया पैसों की बर्बादी, कहा- वो होते तो इसे नहीं करते स्वीकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (31 अक्टूबर) को गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। इस समारोह में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इसपर सरदार पटेल के बड़े भाई सोमभाई पटेल के पोते धीरूभाई पटेल ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल इस सम्मान के हकदार थे। हालांकि अगर वह जिंदा होते तो इस सम्मान मो कभी स्वीकार नहीं करते। उन्हें यह सब पैसे की बर्बादी लगती। ' 

बता दें कि वडोदरा में रहने वाले 91 वर्षीय धीरूभाई भी प्रतिमा लोकापर्ण समारोह में विशेष आमंत्रित लोगों में शामिल थे। उनके अलावा वल्लभभाई पटेल के परिवार के अन्य 35 सदस्य भी समारोह में आए थे। सरदार वल्लभभाई पटेल के परिवार के लोगों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भारत के लौह पुरुष के प्रति उपयुक्त श्रद्धांजलि कहते हुए सराहना की। 

 धीरूभाई पटेल ने कहा कि अगर आज वह जिंदा होते और उनसे हम सबसे ऊंची प्रतिमा के बारे पूछते तो वह मना कर देते। क्योंकि उन्होंने बहुत ही साधारण से माहौल में अपना जीवन व्यतीत किया है। वह पैसों की अहमियत समझते थे। उन्हें यह सब पैसों की बर्बादी लगती। 

वहीं, धीरूभाई की बेटी ने कहा कि देश के लिए जो वल्लभ भाई पटेल ने किया है वह इस मूर्ति के आगे कुछ नहीं है। वह मेरे पहले हीरो हैं और असल मायनों में राष्ट्रपिता हैं। उन्होंने कहा मैं उनसे कभी मिली नहीं हूं। लेकिन उनकी बेटी हमारे साथ ही रही थी उनसे हम लगातर वल्लभ भाई पटेल ले बारे में कहानियां सुनते हैं।  वह काफी प्रेरणादायक हैं। 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi unveiled the 182 meter high statue of Sardar VallabhBhai Patel in Gujarat on Wednesday (October 31st). Many of the big leaders from Bjp were involved in this function. On this, Dhirubhai Patel, grandson of Sardar Patel's elder brother, Sombhai Patel, said that VallabhBhai Patel was entitled to this honor. However, if he was alive, he would never accept this honor. They all seem to be a waste of money. '


Web Title: Sardar Patel's grandson saying that 'Statue of Unity' was a waste of money if he were there he don't accept it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे