सरदार पटेल की 182 मीटर ऊँची प्रतिमा 25 अक्टूबर तक हो जाएगी तैयार, पीएम मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन
By भाषा | Updated: August 25, 2018 19:12 IST2018-08-25T19:12:47+5:302018-08-25T19:12:47+5:30
राज्य सरकार ने इससे पहले कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 182 मीटर लंबी प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।

sardar patel statue of unity
नर्मदा (गुजरात), 25 अगस्त (भाषा) गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा को अंतिम रूप देने का कार्य 25 अक्तूबर तक पूरा हो जायेगा। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में आज यह जानकारी दी गयी।
राज्य सरकार ने इससे पहले कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 182 मीटर लंबी प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री विजय रुपानी एवं उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने प्रतिमा निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिये आज उस जगह का दौरा किया जहां इसे स्थापित किया जा रहा है। प्रतिमा का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ है।
प्रतिमा का निर्माण सरदार सरोवर बांध से एक किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में एक छोटे से द्वीप संधू बेत पर किया जा रहा है।
प्रतिमा करीब 1,989 करोड़ की लागत से बन रही है।
इस अवसर पर रुपानी ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया जो बेहद कठिन कार्य था। उन्होंने कहा कि मोदी ने इस महान नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिये इस परियोजना की परिकल्पना की।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा सरदार पटेल की महत्ता को अनदेखा किया है। वे सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार को याद करते हैं।’’