सारंगी ने आर्थिक नरमी पर कहा, ‘सुबह से पहले का घना अंधेरा’
By भाषा | Updated: September 8, 2019 04:22 IST2019-09-08T04:22:07+5:302019-09-08T04:22:07+5:30

सारंगी ने आर्थिक नरमी पर कहा, ‘सुबह से पहले का घना अंधेरा’
केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने शनिवार को स्वीकार किया कि देश की अर्थव्यवस्था में नरमी है लेकिन साथ ही कहा कि यह ‘‘सुबह से पहले का घना अंधेरा है।’’ सारंगी ने बदलाव का विश्वास जताते हुए दावा किया कि ‘‘सुबह’’ में कोई देर नहीं होगी।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि गायों का संरक्षण और उन्हें सड़कों पर घूमने से रोकना उनके पालकों का काम है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘‘हम सुबह से पहले के घने अंधेरे में हैं और मैं समझता हूं कि अब सूर्योदय में कोई विलंब नहीं होगा।
जीएसटी, नोटबंदी, कई तरह की प्रक्रियाएं चल रही हैं। इसके बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था में थोड़ी नरमी है। यद्यपि यह जल्द बदलेगा। आप देखेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘काफी कुछ किया गया है, अर्थव्यवस्था को ग्रामीण विकास के लिए तैयार किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि यदि गौपालक गायों की देखभाल नहीं करते हैं तो सरकार को आवारा गायों की देखभाल और उन्हें गौशालाओं में रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘गायों को सड़कों पर छोड़ना एक अपराध है।’’ सारंगी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पुनी संयंत्र के निरीक्षण के लिए आये हुए थे।