संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हुआ हैक! हैकर ने नाम बदलकर रखा 'एथेरियम', जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: February 15, 2022 13:43 IST2022-02-15T13:36:18+5:302022-02-15T13:43:49+5:30

संसद टीवी का सोमवार देर रात यूट्यूब चैनल हैकर्स के निशाने पर आ गया। संसद टेलिविजन की ओर से बताया गया है कि यूट्यूब चैनल की सुरक्षा में सेंध के इस मामले को देख रहा है।

Sansad TV YouTube channel gest hacked, YouTube addressing the security threat | संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हुआ हैक! हैकर ने नाम बदलकर रखा 'एथेरियम', जानें पूरा मामला

संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैकर्स के निशाने पर आया (फोटो- एएनआई)

Highlightsसंसद टीवी का यूट्यूब खाता बंद हो गया है, संसद टेलिविजन ने बताया है कि जल्द ये शुरू हो जाएगा।संसद टेलिविजन के अनुसार रात में यूट्यूब चैनल के साथ छेड़छाड़ हुई थी जिसे तड़के ठीक कर लिया गया था।संसद टेलिविजन के बयान के अनुसार यूट्यूब फिलहाल खाते की सुरक्षा में हुई चूक पर काम कर रहा है, इसलिए ये बंद है।

नई दिल्ली: संसद टेलिविजन ने यूट्यूब द्वारा उसके अकाउंट को बंद किए जाने पर बयान जारी करते हुए कहा कि जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। संसद टेलिविजन के अनुसार यूट्यूब उसके खाते 'संसद टीवी' की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए काम कर रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया पर उस समय चर्चा शुरू हो गई जब यूजर्स ने पाया कि यूट्यूब पर संसद टीवी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।

यूट्यूब पर संसद टीवी के अकाउंट पर जाने पर ये संदेश आ रहा है कि यूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने के चलते खाते को बंद कर दिया गया है। यूट्यूब के इस चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है। 

संसद टीवी के खाते को हैक करने की कोशिश

संसद टीवी के बयान के अनुसार उसके यूट्यूब खाते पर रात 1 बजे (15 फरवरी) गड़बड़ी शुरू हुई। इसके लाइव स्ट्रिमिंग में गड़बड़ी आई और फिर हैक करने वाले के द्वारा चैनल का नाम बदलकर 'एथेरियम' रख दिया गया। एथेरियम एक क्रिप्टो करेंसी का नाम है।


संसद टीवी ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया टीम ने रात में हुई गड़बड़ी पर काम शुरू कर दिया था और तड़के 3.45 बजे तक इसे ठीक कर लिया गया था। बाद में यूट्यूब ने इसकी सरक्षा में आई गड़बड़ी को स्थायी तौर पर ठीक करने के लिए फिलहाल इसे बंद किया है। 

वहीं, पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि हैकिंग जैसा कुछ हुआ है। उन्होंने कहा कि गूगल से शिकायत की गई है और वे उसे देख रहे हैं। संसद टीवी के यूट्यूब खाते के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे हैं जिस पर लिखा है, 'इस खाते को यूट्यूब के सामुदायिक दिशा निर्देशों के उल्लंघन के चलते बंद कर दिया गया है।'

Web Title: Sansad TV YouTube channel gest hacked, YouTube addressing the security threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे