"मोदी जी भारत के नहीं, अडाणी के प्रधानमंत्री हैं"- संजय सिंह
By आकाश चौरसिया | Updated: October 13, 2023 16:42 IST2023-10-13T16:04:27+5:302023-10-13T16:42:18+5:30
संजय सिंह ने कोर्ट में पेश होने से पहले पीएम मोदी को एक बार फिर अपने सवालों से घेर लिया है। उन्होंने सरकार से पूछा कि अडाणी के घोटालों की जांच कब होगी?

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
नई दिल्ली: आप सांसद ने शुक्रवार को दिल्ली कोर्ट में पेश होने से पहले मीडिया से कहा कि मोदी जी देश के नहीं, अडाणी के प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के जरिए सरकार से पूछा कि अडाणी के घोटालों की जांच कब होगी?
शुक्रवार को दिल्ली कोर्ट में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर केस की सुनवाई चल रही है। केस में वो दिल्ली कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे थे।
बता दें कि इस केस में दिल्ली कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने संजय सिंह को तब जेल भेज दिया जब प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पहले दी गई हिरासत की अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया। बता दें कि राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी 4 अक्टूबर को हुई थी।
शेर की दहाड़🔥
— AAP (@AamAadmiParty) October 13, 2023
"Modi जी INDIA🇮🇳 के नहीं,
Adani के प्रधानमंत्री है
Adani के घोटालों की जांच कब होगी?"
- @SanjayAzadSln#संजय_सिंह_रुकेंगे_नहींpic.twitter.com/8xqy6dkI6j
ईडी ने संजय सिंह को आरोपी बनाते हुए कहा था कि दिल्ली में शराब की नीति को लागू कराने और बनाने में उनकी भूमिका काफी अहम है। असल में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल सक्सेना ने जब इसकी सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे, तब दिल्ली सरकार ने शराब नीति को रद्द कर दिया था।
ईडी के द्वारा लगाए आरोपों की मानें तो इस शराब नीति से सरकारी खजाने की कीमत पर और रिश्वत के बदले में कुछ उत्पादनकर्ता, थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता को फायदा पहुंचना था।
अक्टूबर 10 को दिल्ली की ट्रायल कोर्ट ने संजय सिंह को पुलिस हिरासत में 13 अक्टूबर तक भेजने का आदेश दिया था। शुक्रवार को संजय सिंह ने अपनी हिरासत को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।