'जब बाबरी मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं', शिंदे के आयोध्या दौरे पर संजय राउत ने भाजपा पर साधा निशाना

By अनिल शर्मा | Updated: April 9, 2023 11:23 IST2023-04-09T11:06:04+5:302023-04-09T11:23:21+5:30

संजय राउत ने कहा, मैं भी कई बार अयोध्या जा चुका हूं लेकिन भाजपा हमारे साथ तो नहीं आई थी जब बाबरी का मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं।

Sanjay Raut targets BJP on Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde's visit to Ayodhya | 'जब बाबरी मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं', शिंदे के आयोध्या दौरे पर संजय राउत ने भाजपा पर साधा निशाना

'जब बाबरी मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं', शिंदे के आयोध्या दौरे पर संजय राउत ने भाजपा पर साधा निशाना

Highlightsएकनाथ शिंदे शनिवार लखनऊ पहुंचे थे और आज अयोध्या दौरे पर हैं। एकनाथ शिंदे के अयोध्या जाने पर संजय राउत ने कहा कि ऐसे लोगों को प्रभु श्रीराम अपना आशीर्वाद नहीं देते।उधर शरद पवार ने भी कहा कि मंदिर की राजनीति कर उसल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

मुंबई/लखनऊः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे को लेकर राज्यसभा सांसद व उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने सवाल उठाए और भाजपा पर उनकी नकल करने का आरोप लगाया। संजय राउत ने कहा कि मैं भी कई बार अयोध्या जा चुका हूं लेकिन भाजपा हमारे साथ तो नहीं आई थी जब बाबरी का मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं।

शिंदे शनिवार को देर शाम लखनऊ पहुंचे और वह आज अयोध्या दौरे पर हैं। संजय राउत ने कहा कि 'जो चल रहा है उसका हम विरोध नहीं करते हैं। हमारी भी प्रभु श्रीराम में आस्था है। हम भी बहुत बार अयोध्या जा चुके हैं। मैं तो 40 साल से जाता हूं। आंदोलन में भाग लिया था और मैं उस लड़ाई में आरोपी हूं। लेकिन ये भाजपा हमारे साथ तो नहीं आई थी जब बाबरी का मुद्दा हुआ था। तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं।'

संजय राउत ने कहा कि 'ऐसे लोगों को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद नहीं मिलात है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर श्रीराम में उनकी इतनी ही आस्था होती तो, सूरत और गुवाहाटी भागकर नहीं जाते। सबसे पहले अयोध्या में जाते। लेकिन अब जा रहे हैं। 

शिवसेना नेता महाराष्ट्र सीएम के अयोध्या दौरे को भाजपा द्वारा आयोजित बताया और कहा कि उनका अयोध्या का जो दौरा है, यह भाजपा द्वारा प्रायोजित है। क्योंकि हम तो बार-बार अयोध्या जाते हैं और पूजा पाठ करते हैं, सरयू किनारे आरती करते हैं। अब ये हमारी नकल कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि एनसीपी नेता शरद पवार ने भी शिंदे पर उनकी अयोध्या यात्रा को लेकर निशाना साधा और कहा मंदिर की राजनीति कर उसल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। शरद पवार ने कहा,  लोगों को जाति तथा धर्म के आधार पर बांटने की कोशिशें की जा रही हैं तथा सत्तारूढ़ नेता लोगों की समस्या सुलझाने के बजाय ‘‘मंदिर की राजनीति’’ कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हैं।

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे शनिवार लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमारा उत्साह दोगुना हो गया। शिंदे ने शनिवार एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था- ‘‘ लखनऊ हवाई अड्डे पर मेरा और मेरे सभी साथियों का ‘जय श्रीराम’, ‘हिन्दू हृदय सम्राट दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जीत’ और ‘शिवसेना जिंदाबाद’ जैसे नारों के साथ स्वागत किया गया।’’

Web Title: Sanjay Raut targets BJP on Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde's visit to Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे