लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने महाराष्ट्र की सियासत पर कहा, "भाजपा की वॉशिंग मशीन में धुलकर भ्रष्ट नेता बेदाग हो गए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 10, 2023 09:23 IST

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की मौजूदा सियासत को लेकर भाजपा पर तंज कसा। राउत ने कहा जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के दाग लगे होते हैं, वो भाजपा में शामिल होते ही बेदाग हो जाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने महाराष्ट्र की मौजूदा सियासत को लेकर भाजपा पर कसा तंज संजय राउत ने कहा कि एनसीपी में हुई टूट के पीछे भाजपा की साजिश है संजय राउत ने कहा भ्रष्ट नेता भाजपा के साथ मिलते ही बेदाग हो जाते हैं

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच चल रही एनसीपी नेतृत् की लड़ाई को लेकर रविवार को भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा भाजपा महाराष्ट्र में केवल दलों को तोड़ने में लगी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन भी नेताओं पर भ्रष्टाचार के दाग लगे होते हैं, वो भाजपा में शामिल होते ही बेदाग हो जाते हैं।

संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "एनसीपी में हुई टूट के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश है। उनका काम केवल अन्य दलों को तोड़ना है। वे अन्य दलों के सदस्यों को तोड़कर अपने पाले में लाते हैं और भ्रष्टाचार के दाग को धोने के लिए उन्हें भाजपा की वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं। जिन पर सबसे ज्यादा भ्रष्ट होने का आरोप था, उन्हें भाजपा ने अपने दल में शामिल कराने के बाद बेदाग घोषित कर देते हैं।''

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एनसीपी 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह आरोप भी लगाया कि एनसीपी महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले के साथ-साथ सिंचाई और खनन क्षेत्रों में हुए घोटाले में शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद एनसीपी में भारी टूट हुई और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने चाचा शरद पवार को गच्चा देते हुए 8 विधायकों के साथ एनडीए में चले गये। महाराष्ट्र की मौजूदा शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल होने के बाद अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।

वहीं महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में शरद पवार की एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनसीपी के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया। इस संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''मुझे आश्चर्य है कि दो दिन पहले पीएम मोदी ने भोपाल में कहा कि एनसीपी ने 70,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया और आज उसी एनसीपी के नेता उनके दल के साथ महाराष्ट्र की सत्ता में हैं।''

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "पीएम मोदी ने एनसीपी नेताओं पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और उसके बाद हम सब भाजपा का यह ड्रामा देख रहे हैं।"

टॅग्स :संजय राउतNCPशरद पवारअजित पवारशिव सेनाकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की