संजय राउत ने कहा, 'अच्छे दिन' और बैंक खातों में 15 लाख रुपये का जुमला भी तो मोदी सरकार का 'अप्रैल फूल' ही है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 1, 2022 19:22 IST2022-04-01T19:16:58+5:302022-04-01T19:22:13+5:30

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पिछले सात वर्षों से लोगों को लगातार बेवकूफ ही बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सरकार को गरीब जनता के कल्याण के लिए काम करना चाहिए क्योंकि मौजूदा दौर आम आदमी के लिए "जीवन और मृत्यु" जैसी परिस्थियों के समान हो गया है।

Sanjay Raut said, 'Achhe din' and even a jumla of Rs 15 lakh in bank accounts is 'April fool' of Modi government | संजय राउत ने कहा, 'अच्छे दिन' और बैंक खातों में 15 लाख रुपये का जुमला भी तो मोदी सरकार का 'अप्रैल फूल' ही है

फाइल फोटो

Highlightsमोदी सरकार के 'अच्छे दिन' का वादा और बैंक खातों में '15 लाख रुपये' का वादा 'अप्रैल फूल' ही तो हैसंजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार पिछले सात वर्षों से लोगों को लगातार बेवकूफ ही तो बना रही हैमोदी सरकार को झूठ बोलना बंद करना चाहिए और लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने अप्रैल फूल के दिन ईंधन की बढ़ती कीमतों और अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार के 'अच्छे दिन' और लोगों के बैंक खातों में '15 लाख रुपये' जमा कराने का वादा 'अप्रैल फूल' के अलावा कुछ नहीं थे।

यह आरोप लगाते हुए कि राउत ने कहा कि मोदी सरकार पिछले सात वर्षों से लोगों को लगातार बेवकूफ ही तो बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सरकार को गरीब जनता के कल्याण के लिए काम करना चाहिए क्योंकि मौजूदा दौर आम आदमी के लिए "जीवन और मृत्यु" जैसी परिस्थियों के समान हो गया है।

संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मोदी सरकार के लिए 'अच्छे दिन', नागरिकों के बैंक खातों में '15 लाख रुपये' जमा कराने का वादा, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में शामिल करने वाला बयान और रोजगार मुहैया कराने वाला वादा कुछ और नहीं बल्कि 'अप्रैल फूल' वाला मजाक भर है।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को झूठ बोलना बंद करना चाहिए और लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में आम आदमी की हालत बहुत खराब है।

मालूम हो कि 1 अप्रैल को पूरे विश्व में 'अप्रैल फूल डे' के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक और जोक्स करते हैं।

दरअसल संजय राउत ने यह बात इसलिए कही क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियों में इस बात की घोषणा की थी कि भाजपा चुनाव जीतने के बाद देश में काले धन को वापस लायेगी और उससे प्रत्येक नागरिक के बैंक में 15 लाख रुपये जमा हो सकते हैं। इसके अलावा भाजपा ने साल 2014 के चुनाव में जीत के लिए जनता के बीच 'अच्छे दिन' के वादे का भी नारा दिया था।

मगर साल 2014 का चुनाव जीतने के बाद भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी इंटरव्यू में '15 लाख रुपये' की बात को चुनावी जुमला करार दिया था और कहा था कि चुनाव जीतने के लिए इस तरह के जुमले सभी राजनीतिक दलों द्वारा कहे जाते हैं।

हाल के दौर में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर की जा रही छापेमारी के संबंध में संजय राउत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "भाजपा द्वारा यह कहना कि हम बदले की राजनीति में शामिल नहीं हैं, यह भी अप्रैल फूल के मजाक का एक हिस्सा है। ऐसा मजाककेंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों से लगातार देश में कर रही है।"

राउत ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उन्होंने कहा कि शासक हमेशा आम आदमी को बेवकूफ बनाते हैं। उन्होंने कहा, "लोगों को सात साल से बेवकूफ बनाया जा रहा है।"

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नागपुर के वकील सतीश उके और उनके भाई प्रदीप को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

ईडी की कार्रवाई का जिक्र करते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि राज्य पुलिस किसी भी गलत काम के मामले में उके के खिलाफ आरोपों की जांच कर सकती है। उन्होंने कहा, "यह चौंकाने वाला है कि सीबीआई और ईडी को उन राज्यों में लाया गया है, जहां भाजपा का शासन नहीं है।"

Web Title: Sanjay Raut said, 'Achhe din' and even a jumla of Rs 15 lakh in bank accounts is 'April fool' of Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे