संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर किया व्यंग्य, कहा- ''कुछ देशद्रोहियों पर पथराव किया जाता है''

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 24, 2022 02:22 PM2022-04-24T14:22:18+5:302022-04-24T14:27:34+5:30

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीते शनिवार को खार पुलिस स्टेशन के पास भाजपा के पूर्व सांसद और आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी मामले में फंसे किरीट सोमैया की कार पर हुए हमले पर व्यंग्य करते हुए कहा, ''कुछ देशद्रोहियों पर पथराव किया जाता है।''

Sanjay Raut on the attack on Kirit Somaiya said, "Some traitors are pelted with stones" | संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर किया व्यंग्य, कहा- ''कुछ देशद्रोहियों पर पथराव किया जाता है''

संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर किया व्यंग्य, कहा- ''कुछ देशद्रोहियों पर पथराव किया जाता है''

Highlightsशिवसेना संसाद संज राउत ने मुंबई पुलिस द्वारा राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी को सही ठहराया हैसंजय राउत ने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा राणा दंपत्ति के मामले में दखल देने पर आपत्ति जताईराउत ने सोमैया पर हुए हमले को सही ठहराते हुए कहा कि लोग उनकी धोखाधड़ी से नाराज हैं

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट समौया पर हुए हमले को सही ठहराते हुए कहा, ''कुछ देशद्रोहियों पर पथराव किया जाता है।'' 

इसके साथ ही शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की हुई गिरफ्तारी पर कहा मुंबई पुलिस ने अगर उन्हें गिरफ्तार किया है तो उसके पीछे जरूर कोई न कोई कारण होगा। पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ने दीजिए स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संजय राउत ने बीते शनिवार को खार पुलिस स्टेशन के पास भाजपा के पूर्व सांसद और आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी मामले में फंसे किरीट सोमैया की कार पर हुए हमले पर व्यंग्य करते हुए कहा, ''कुछ देशद्रोहियों पर पथराव किया जाता है।''

मालूम हो कि भाजपा नेता किरीट सोमैया उस समय अज्ञात हमलावरों के शिकार हो गये, जब वो नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा से मिलने के लिए खार पुलिस स्टेशन गए थे। घटना के बाद किरीट सोमैया अपनी कार पर हुए पथराव को उद्धव सरकार की सुनियोजित साजिश बता रहे हैं। 

दरअसल इस पूरे प्रकरण की शुरूआत उस समय हुई, जब सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने घोषणा की थी कि वो बीते शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

राणा दंपत्ति के इस ऐलान के बाद शिवसेना ने उनका जबरदस्त विरोध किया था और कई सिवसैनिक उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए 'मातोश्री' के बाहर इकट्ठा हो गये थे। वहीं बीएमसी की पूर्व मेयर पूर्व मेयर किशोरी पेडेकर के नेतृत्व में कुछ शिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति के आवास पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया।

राणा दंपत्ति के समर्थन में किरीट सोमैया के उतरने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, "रवि राणा और नवनीत राणा के खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा चल रही जांच में किरीट सोमैया का क्या काम है? अगर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है, तो उसका जरूर कोई न कोई कारण होगा।"

इसके साथ ही राउत ने कहा, "जब केंद्रीय एजेंसियां ​​हमारे नेताओं की जांच या छापेमारी करती हैं, तो बीजेपी हमेशा कहते हैं कि कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। हर किसी को पुलिस पर भरोसा करना चाहिए। मुंबई पुलिस कभी भी किसी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट नहीं दर्ज करती है।”

Web Title: Sanjay Raut on the attack on Kirit Somaiya said, "Some traitors are pelted with stones"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे