अगर आज बाला साहब होते तो वे..., वानखेड़े की पत्नी ने महाराष्ट्र CM को लिखा खत- हमें हर दिन जलील किया जा रहा है

By अनिल शर्मा | Updated: October 28, 2021 12:18 IST2021-10-28T12:04:51+5:302021-10-28T12:18:36+5:30

क्रांति रेडकर ने चिट्ठी में लिखा-  हमें हर दिन लोगों के सामने जलील किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बालासाहेब आज यहां होते, तो उन्हें यह पसंद नहीं होता..."।

sameer wankhede's wife kranti redkar writes letter to maharashtra CM uddhav thackeray | अगर आज बाला साहब होते तो वे..., वानखेड़े की पत्नी ने महाराष्ट्र CM को लिखा खत- हमें हर दिन जलील किया जा रहा है

अगर आज बाला साहब होते तो वे..., वानखेड़े की पत्नी ने महाराष्ट्र CM को लिखा खत- हमें हर दिन जलील किया जा रहा है

Highlightsक्रांति रेडकर ने चिट्ठी में लिखा-  हमें हर दिन लोगों के सामने जलील किया जा रहा हैएक मराठी के रूप में, मैं न्याय की आशा के साथ आपकी ओर देखती हूंः क्रांति रेडकर

मुंबईः एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगाए एक के बाद एक आरोपों को लेकर उनकी पत्नी व मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखा है। वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि अगर बाला साहब आज जिंदा होते तो वे ये सब बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। 

 क्रांति रेडकर ने चिट्ठी में लिखा-  हमें हर दिन लोगों के सामने जलील किया जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बालासाहेब आज यहां होते, तो उन्हें यह पसंद नहीं होता..."।

रेडकर ने आगे लिखा, सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ मजा देख रहे हैं। मैं एक कलाकार हूं, राजनीति मुझे नहीं समझती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है, हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है। शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मजाक हो रहा है आज बालासाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंजूर नहीं होता।

वानखेड़े की पत्नी ने आगे लिखा- वह (बालासाहेब) आज यहां नहीं हैं लेकिन आप हैं। हम उन्हें आप में देखते हैं, हमें आप पर भरोसा है। मुझे विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। एक मराठी के रूप में, मैं न्याय की आशा के साथ आपकी ओर देखती हूं। मैं आपसे न्याय का अनुरोध करताी हूं।

Web Title: sameer wankhede's wife kranti redkar writes letter to maharashtra CM uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे