Sambhal Violence: मुस्लिम भाई ईद में सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया भी खाएं?, शांति समिति के सामने बोले सीओ अनुज चौधरी, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 26, 2025 16:56 IST2025-03-26T16:54:51+5:302025-03-26T16:56:25+5:30

Sambhal Violence: होली और जुमे को लेकर अपने बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर एक भी व्यक्ति को मेरा बयान इतना गलत लगता है, तो उन्होंने इसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी?

Sambhal Violence Anuj Chaudhary CO says  Muslim brothers want feed Seviyan Ramzan Eid also eat Gujiya on Holi peace committee, watch video | Sambhal Violence: मुस्लिम भाई ईद में सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया भी खाएं?, शांति समिति के सामने बोले सीओ अनुज चौधरी, देखें वीडियो

file photo

Highlightsमेरा बयान वाकई अनुचित था, तो उन्होंने मुझे सज़ा क्यों नहीं दी? आपसी विश्वास और सद्भाव पर ज़ोर दिया है। गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा और सभी को अपने अधिकार हैं

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल कोतवाली पुलिस थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि सभी को भाईचारा से ही आगे बढ़ना होगा। बेबाकी से पहले दिए बयान का बचाव किया। शांति समिति की यह बैठक त्योहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से हुई। अनुज चौधरी ने कहा कि शांति समिति की बैठक में कहा कि यदि मुस्लिम भाई लोग रमजान और ईद में सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया और मिठाई भी खानी पड़ेगी। चौधरी ने कहा कि हमने सभी पक्ष से बात की और फिर अपनी बात रख दी। आपको तय करना है। 

 

होली और जुमे को लेकर अपने बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर एक भी व्यक्ति को मेरा बयान इतना गलत लगता है, तो उन्होंने इसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी? अगर मेरा बयान वाकई अनुचित था, तो उन्होंने मुझे सज़ा क्यों नहीं दी? मैंने हमेशा दोनों धर्मों के लिए समान रूप से बात की है, आपसी विश्वास और सद्भाव पर ज़ोर दिया है।

किसी के साथ भी गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा और सभी को अपने अधिकार हैं। कुछ दिन पहले चौधरी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। चौधरी ने बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया।

चौधरी ने शांति समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं।” होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। अधिकारी ने कहा, “ होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है।

अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।” चौधरी ने निवासियों से उन लोगों को जबरदस्ती रंग ना लगाने की अपील की जो होली नहीं मनाना चाहते। अधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक सभी स्तर पर जारी है। चौधरी ने शरारती तत्वों को चेतावनी भी दी और कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Sambhal Violence Anuj Chaudhary CO says  Muslim brothers want feed Seviyan Ramzan Eid also eat Gujiya on Holi peace committee, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे