Sambhal Violence: मुस्लिम भाई ईद में सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया भी खाएं?, शांति समिति के सामने बोले सीओ अनुज चौधरी, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 26, 2025 16:56 IST2025-03-26T16:54:51+5:302025-03-26T16:56:25+5:30
Sambhal Violence: होली और जुमे को लेकर अपने बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर एक भी व्यक्ति को मेरा बयान इतना गलत लगता है, तो उन्होंने इसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी?

file photo
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल कोतवाली पुलिस थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि सभी को भाईचारा से ही आगे बढ़ना होगा। बेबाकी से पहले दिए बयान का बचाव किया। शांति समिति की यह बैठक त्योहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से हुई। अनुज चौधरी ने कहा कि शांति समिति की बैठक में कहा कि यदि मुस्लिम भाई लोग रमजान और ईद में सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया और मिठाई भी खानी पड़ेगी। चौधरी ने कहा कि हमने सभी पक्ष से बात की और फिर अपनी बात रख दी। आपको तय करना है।
Uttar Pradesh: On his statement regarding Holi and Jumma, Sambhal CO Anuj Chaudhary says, "If even one person believed my statement was so wrong, why didn’t they challenge it in the High Court or Supreme Court? Why didn’t they ensure I was punished if my statement was truly… pic.twitter.com/ZY7WGqjeXj
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
होली और जुमे को लेकर अपने बयान पर संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर एक भी व्यक्ति को मेरा बयान इतना गलत लगता है, तो उन्होंने इसे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी? अगर मेरा बयान वाकई अनुचित था, तो उन्होंने मुझे सज़ा क्यों नहीं दी? मैंने हमेशा दोनों धर्मों के लिए समान रूप से बात की है, आपसी विश्वास और सद्भाव पर ज़ोर दिया है।
#BREAKING | Sambhal officials issue directives on Friday prayers
— Republic (@republic) March 26, 2025
Click on this link for all live updates: https://t.co/2b0FoFjy7d#sambhalpic.twitter.com/fiz3hpsEXu
किसी के साथ भी गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा और सभी को अपने अधिकार हैं। कुछ दिन पहले चौधरी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। चौधरी ने बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया।
Big Decision by #Sambhal Police
— TIMES NOW (@TimesNow) March 26, 2025
- 'Eid Namaz on roads not allowed'
Eid prayers will be offered in mosques and not on the roads or rooftops of houses: Shrish Chandra, Sambhal ASP.@WalterAdeeb joins @Swatij14 with more details. pic.twitter.com/t2TNvxveMw
चौधरी ने शांति समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं।” होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। अधिकारी ने कहा, “ होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है।
अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।” चौधरी ने निवासियों से उन लोगों को जबरदस्ती रंग ना लगाने की अपील की जो होली नहीं मनाना चाहते। अधिकारी ने कहा कि शांति समिति की बैठक सभी स्तर पर जारी है। चौधरी ने शरारती तत्वों को चेतावनी भी दी और कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।