Sambhal Holi Controversy: चंदौसी में तेज आवाज में अजान?, मस्जिद इमाम के खिलाफ मुकदमा, लाउड स्पीकर जब्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 16:24 IST2025-03-09T16:23:16+5:302025-03-09T16:24:32+5:30
Sambhal Holi Controversy: पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी।

सांकेतिक फोटो
Highlightsपुलिस ने लाउड स्पीकर को जब्त कर लिया है। विधिक कार्रवाई जारी है।ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
Sambhal Holi Controversy: संभल के चंदौसी क्षेत्र में तेज आवाज में अजान होने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाउड स्पीकर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी।
जिस पर मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसने बताया कि पुलिस ने लाउड स्पीकर को जब्त कर लिया है। विधिक कार्रवाई जारी है।