Sambhal violence: किसी को होली के रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो उस दिन घर से ना निकले?, संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 17:40 IST2025-03-06T17:40:17+5:302025-03-06T17:40:57+5:30

Sambhal violence: शांति समिति की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि यदि किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।

Sambhal CO Anuj Chaudhary woke up and chose violence someone feels Holi colours corrupt religion not go out house that day watch the video | Sambhal violence: किसी को होली के रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो उस दिन घर से ना निकले?, संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsलोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया। मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं। लोगों को जबरदस्ती रंग ना लगाएं जो होली नहीं मनाना चाहते।

Sambhal violence: आगामी होली के त्यौहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को संभल कोतवाली पुलिस थाना में हुई शांति समिति की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा कि यदि किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।

शांति समिति की बैठक में सीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया। शांति समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सीओ चौधरी ने कहा, '' जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं।''


होली का त्योहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। सीओ ने कहा, ''होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। यदि किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।'' चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे उन लोगों को जबरदस्ती रंग ना लगाएं जो होली नहीं मनाना चाहते।

सीओ ने कहा कि शांति समिति की बैठक सभी स्तर पर चल रही है। चूंकि संभल में तीन महीने पहले शांति भंग हुई थी इसलिए यहां बेहद सतर्कता बरती जा रही है। चौधरी ने शरारती तत्वों को चेतावनी भी दी और कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Sambhal CO Anuj Chaudhary woke up and chose violence someone feels Holi colours corrupt religion not go out house that day watch the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे