महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- आम जनता के जीवनयापन में खड़ी कर दी चुनौती

By मनाली रस्तोगी | Published: May 27, 2022 10:34 AM2022-05-27T10:34:19+5:302022-05-27T11:36:00+5:30

महंगाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा नीत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की मांग है कि भाजपा सरकार मुंह न छुपाए, बल्कि जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए।

Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Slams Yogi Adityanath Govt For Expensive Things | महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- आम जनता के जीवनयापन में खड़ी कर दी चुनौती

महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- आम जनता के जीवनयापन में खड़ी कर दी चुनौती

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा कि थाली से लेकर रोजी-रोजगार, काम-कारोबार, परिवहन, आवागमन, दवाई, पढ़ाई सब कुछ महंगाई से बुरी तरह प्रभावित है।बजट पर यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के पिछले पांच साल में जनता को सिर्फ धोखा मिला है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को योगी सरकार पर तंज कसते हुए नजर आए। उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने इस सिलसिले में ट्वीट करते हुए लिखा। "यूपी में भाजपा सरकार जनित महंगाई ने आम जनता के जीवनयापन में चुनौती खड़ी कर दी है।"

ये है सपा की मांग

उन्होंने आगे लिखा, "थाली से लेकर रोजी-रोजगार, काम-कारोबार, परिवहन, आवागमन, दवाई, पढ़ाई सब कुछ महंगाई से बुरी तरह प्रभावित है। सपा की मांग है कि भाजपा सरकार मुंह न छुपाए, बल्कि जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए।" बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव इस तरह योगी सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आए हों। इससे पहले भी वो कई बार तीखे बयान जारी कर चुके हैं।

बजट को बताया 'आंकड़ों का मकड़जाल'

मालूम हो, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2022—23 के लिए गुरुवार को विधानसभा में पेश बजट को 'आंकड़ों का मकड़जाल' करार देते हुए कहा था कि भाजपा सरकार के इस छठे बजट में सब कुछ घटा है। बजट पर यादव ने कहा, "प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के पिछले पांच साल में जनता को सिर्फ धोखा मिला है। उसका यह छठा बजट भी आंकड़ों का मकड़जाल है। यह बजट तो छठा है लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा (कम हुआ) है।" 

प्रदेश का सबसे बड़ा बजट हुआ पेश

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ नीत सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022—23 के लिये 6,15,518.97 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। 

हालांकि अखिलेश ने इसे गलत बताते हुए कहा, "तालियां तो बज रही हैं मगर यह दिल्ली के बजट को जोड़कर बनाया गया बजट है। अब भी सपा सरकार के काम ही दिख रहे हैं। जिस सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, आज हम 2022 में हैं छठवां बजट पेश हुआ है क्या हमारे किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी?"

(भाषा इनपुट के साथ)

Read in English

Web Title: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav Slams Yogi Adityanath Govt For Expensive Things

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे