सलमान खुर्शीद की किताब पर बिहार में सियासत तेज, कांग्रेस में भी विरोध के स्वर, आलाकमान से कार्रवाई की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: November 12, 2021 20:19 IST2021-11-12T20:19:04+5:302021-11-12T20:19:36+5:30

बिहार कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने सख्‍त लहजे में सलमान खुर्शीद की किताब में लिखी बातों को पूरी तरह से गलत करार दिया है.

Salman Khurshid book controversy bihar Congress leader demand for action | सलमान खुर्शीद की किताब पर बिहार में सियासत तेज, कांग्रेस में भी विरोध के स्वर, आलाकमान से कार्रवाई की मांग

सलमान खुर्शीद की किताब पर बिहार में भी विवाद (फाइल फोटो)

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अयोध्या फैसले पर लिखी गई पुस्तक को लेकर बिहार में भी सियासत गरमा गई है. सलमान खुर्शीद के पुस्तक में लिखी गई बातों पर उनके विरोधी तो निशाना साध ही रहे हैं, अब बिहार में उनकी पार्टी के अंदर से ही इस पर सवाल उठने लगे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

सुशील मोदी ने उठाए सवाल

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर गुरुवार को कहा कि साधु-संतों की तुलना इस्लामी कट्टरपंथियों से करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ कांग्रेस को कडी कार्रवाई करनी चाहिए. 

खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में संतों के आंदोलन की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम जैसे क्रूर संगठनों से की है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनेऊधारी ब्राह्मण राहुल गांधी  बताएं कि क्या हिंदुओं का यह अपमान पार्टी की राय है? 

वहीं अब बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयशवाल ने इसे लेकर एक फेसबुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि- 'अगर हिंदुत्व की तुलना आइएसआइएस और बोको हराम से होती तो सलमान खुर्शीद यह लिखने में कभी सक्षम नहीं हो पाते. भारत में रहकर हिंदुत्व के खिलाफ इतनी घटिया बात कहने में वे इसीलिए सक्षम हैं क्योंकि हिंदुत्व सदैव सहिष्णु रहा है, वरना किसी भी इस्लामिक बहुसंख्यक देश में कोई भी व्यक्ति वहां के बहुसंख्यकों के धर्म के खिलाफ लिखने की कल्पना भी नहीं कर सकता है.' 

'प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा है कि-''हाल ही में बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दिन बहुसंख्यक समाज के लोगों ने ही अपने धर्म ग्रंथ को अपमानित किया और इसका इल्जाम हिंदुओं पर लगाकर हिंदुओं की हत्यायें कर दी और सैकड़ों घर जला दिए. यही अंतर है हिंदू बाहुल्य देश और इस्लाम बाहुल्य देश में.'

कांग्रेस में उठी सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग

किताब में कही गई बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर से ही विरोध के सुर उठने लगे हैं. बिहार कांग्रेस ने तो सलमान खुर्शीद से माफी मांगने तक की मांग कर दी है. 

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक सलमान खुर्शीद को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद को किसी की धर्म या जात से जोडकर नहीं देखा जा सकता. देश के दो-दो पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले का संबंध किसी एक धर्म से नहीं था. किसी भी जात और धर्म में आतंकवादी मानसिकता के लोग हो सकते हैं. ऐसे में सलमान खुर्शीद का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. 

बिहार कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने सख्‍त लहजे में सलमान खुर्शीद की किताब में लिखी बातों को पूरी तरह से गलत करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता है. उन्होंने सलमान खुर्शीद से माफी मांगने की बात की कही है.

Web Title: Salman Khurshid book controversy bihar Congress leader demand for action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे