Amanatullah Khan: 'आप' अमानतुल्लाह खान को साकेत कोर्ट से मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में किया था उन्हें गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Published: May 13, 2022 05:53 PM2022-05-13T17:53:14+5:302022-05-13T18:05:39+5:30

दिल्‍ली नगर निगम के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अमानतुल्‍लाह को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था। आज कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।

Saket court granted bail to AAP MLA Amanatullah Khan | Amanatullah Khan: 'आप' अमानतुल्लाह खान को साकेत कोर्ट से मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में किया था उन्हें गिरफ्तार

Amanatullah Khan: 'आप' अमानतुल्लाह खान को साकेत कोर्ट से मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में किया था उन्हें गिरफ्तार

Highlightsआप विधायक को शुक्रवार को साकेत कोर्ट ने दी जमानतअतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद हुए थे गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद गिरफ्तार हुए आप अमानतुल्लाह खान साकेत को कोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्रवार को कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक को जमानत दे दी है।

आपको बता दें कि दिल्‍ली नगर निगम के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अमानतुल्‍लाह को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उन्हें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।

विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के मदनपुर खादर में एमसीडी के द्वारा अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान आप विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे।

अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी कर्मचारिओं ने स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों के खिलाफ लाठी चार्ज किया। इस मामले में आप विधायक के अलावा छह अन्य लोगों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया और जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  
 

 

Web Title: Saket court granted bail to AAP MLA Amanatullah Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे