साईं बाबा मंदिर ने श्रद्धालुओं से शालीन परिधान में आने की अपील की

By भाषा | Published: December 1, 2020 05:38 PM2020-12-01T17:38:55+5:302020-12-01T17:38:55+5:30

Sai Baba temple appeals to devotees to dress in modest dress | साईं बाबा मंदिर ने श्रद्धालुओं से शालीन परिधान में आने की अपील की

साईं बाबा मंदिर ने श्रद्धालुओं से शालीन परिधान में आने की अपील की

पुणे, एक दिसंबर महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से शालीन तरीके से या भारतीय संस्कृति वाले परिधान में आने को कहा है।

संपर्क किए जाने पर श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हुराज बगाटे ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह केवल अपील है और ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं पर परिधान संबंधी नियम नहीं लागू किए हैं ।

उन्होंने कहा कि कुछ श्रद्धालुओं ने शिकायत की थी कुछ लोग ‘आपत्तिजनक परिधान’ में पूजा करने आ जाते हैं ।

यह मंदिर अहमदनगर जिले के शिरडी में स्थित है ।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह एक पवित्र स्थल है, इसलिए हमने श्रद्धालुओं से शालीन पोशाक में या भारतीय संस्कृति वाले परिधान में आने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sai Baba temple appeals to devotees to dress in modest dress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे