कन्हैया कुमार से नुकसान के सवाल पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- मोदी जी के पास इस बार नई योजना है

By विकास कुमार | Updated: April 29, 2019 19:38 IST2019-04-29T19:38:19+5:302019-04-29T19:38:19+5:30

बता दें कि बीते दिन ही भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार की तारीफ की थी. कन्हैया कुमार उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए 8 और 9 मई को भोपाल आ रहे हैं.

Sadhvi pragya thakur says kanhaiya kumar is not a challenge and pm modi has special plan | कन्हैया कुमार से नुकसान के सवाल पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- मोदी जी के पास इस बार नई योजना है

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की आज उमा भारती से मुलाकात हुई.

Highlightsभोपाल में आज साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उमा भारती से मुलाक़ात की.उमा भारती ने इस दौरान पांव छूकर उनके आशीर्वाद लिए.भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार की तारीफ की थी.

भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह के पक्ष में कन्हैया कुमार के प्रचार से खुद को किसी भी प्रकार के नुकसान को खारिज किया है. प्रज्ञा ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि मोदी जी के पास इस बार नई योजना है. 

बता दें कि बीते दिन ही भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि कन्हैया एक अच्छा लड़का है और आरजेडी ने उनके ख़िलाफ़ उम्मीदवार उतार कर अच्छा नहीं किया. 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को अपनी पार्टी में उठाया भी था. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि कन्हैया कुमार उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए 8 और 9 मई को भोपाल आ रहे हैं. 

भोपाल में आज साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उमा भारती से मुलाक़ात की. इस दौरान वो फूट-फूट कर रो परीं. उमा भारती ने इस दौरान पांव छूकर उनके आशीर्वाद लिए. 

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर इससे पहले एक सवाल के जवाब में उमा भारती ने तंज भरे अंदाज में कहा था कि वो एक महान साध्वी हैं और मैं एक मूर्ख इंसान प्राणी हूँ. 

उमा भारती इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं, उन्होंने इसकी घोषणा चुनाव से तीन महीने पहले ही कर दी थी. 

Web Title: Sadhvi pragya thakur says kanhaiya kumar is not a challenge and pm modi has special plan