शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात की वार्ताकार साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े, कल फिर करेंगे बातचीत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2020 05:39 PM2020-02-19T17:39:50+5:302020-02-19T17:39:50+5:30

वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि वार्ता सफल रहती है तो शाहीन बाग गतिरोध खत्म होने से दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा, बात की शुरुआत हुई है लेकिन लोग इतने ज्यादा थे कि पूरी बात नहीं हो पाई।

Sadhana Ramachandran, SC appointed mediator after meeting Shaheen Bagh protesters | शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात की वार्ताकार साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े, कल फिर करेंगे बातचीत

प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू करने के लिये बुधवार को शाहीन बाग का दौरा किया।

Highlightsसाधना रामचंद्रन ने कहा कि प्रदर्शन करना आपका हक है लेकिन दूसरों का हक भी नहीं मरना चाहिए।उच्चतम न्यायालय ने अधिवक्ता साधना रामचंद्रन और वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े को वार्ताकार नियुक्त किया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि हमने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात की। एक दिन में सारी बातें करना संभव नहीं था इसलिए हम कल फिर आएंगे। 

वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि वार्ता सफल रहती है तो शाहीन बाग गतिरोध खत्म होने से दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा, बात की शुरुआत हुई है लेकिन लोग इतने ज्यादा थे कि पूरी बात नहीं हो पाई।

कल फिर प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत होगी। साधना रामचंद्रन ने कहा कि प्रदर्शन करना आपका हक है लेकिन दूसरों का हक भी नहीं मरना चाहिए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रोड ब्लॉक के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं।

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त दो वार्ताकारों ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू करने के लिये बुधवार को शाहीन बाग का दौरा किया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उच्चतम न्यायालय ने प्रदर्शन करने के उनके अधिकार को बरकरार रखा है, लेकिन इससे अन्य नागरिकों के अधिकारों पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिये।

उच्चतम न्यायालय ने अधिवक्ता साधना रामचंद्रन और वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े को वार्ताकार नियुक्त किया है। रामचंद्नन ने प्रदर्शनस्थल पर बड़ी संख्या में जमा लोगों से कहा, ''उच्चतम न्यायालय ने प्रदर्शन करने के आपके अधिकार को बरकरार रखा है।

लेकिन अन्य नागरिकों के भी अधिकार हैं, जिन्हें बरकरार रखा जाना चाहिये।'' उन्होंने कहा, ''हम मिलकर समस्या का हल ढूंढना चाहते हैं। हम सबकी बात सुनेंगे।'' इससे पहले हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बारे में बताया। रामचंद्रन ने उसका हिंदी में अनुवाद किया। प्रदर्शनकारी नये संशोधित नागरिकता कानून को लेकर बीते दो महीने से धरने पर बैठे हैं। 

Web Title: Sadhana Ramachandran, SC appointed mediator after meeting Shaheen Bagh protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे