शिअद एक मार्च को पंजाब विधानसभा का ‘घेराव’ करेगा

By भाषा | Published: February 22, 2021 09:33 PM2021-02-22T21:33:30+5:302021-02-22T21:33:30+5:30

SAD will 'encircle' Punjab Assembly on March 1 | शिअद एक मार्च को पंजाब विधानसभा का ‘घेराव’ करेगा

शिअद एक मार्च को पंजाब विधानसभा का ‘घेराव’ करेगा

चंडीगढ़, 22 फरवरी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को कहा कि वह राज्य सरकार द्वारा चुनाव के वक्त किए गए वादों को पूरा करने में कथित तौर पर नाकाम रहने के विरोध में एक मार्च को पंजाब विधानसभा का सत्र शुरू होने पर विधानसभा का घेराव करेगा।

शिअद ने एक ‘जत्थे’ को पकिस्तान के ननकाना सहिब की यात्रा की अनुमति नहीं देने के लिए भाजपा नीत केन्द्र सरकार की भी आलोचना की और कहा कि यह सिखों की धार्मिक भावनाओं पर हमला है।

पार्टी के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में यहां पार्टी की कोर समिति की सोमवार को बैठक हुई।

बादल के प्रधान सलाहकार हरचरण बैंस ने कहा कि ‘‘केन्द्र कोविड-19 महामारी को ‘बहाने’ के तौर पर इस्तेमाल करके पाकिस्तान के ननकाना साहिब जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को रोक रहा है, जबकि वह खुद इस बात का दावा कर रहा है कि संक्रमण पर विजय पा ली गई है। पार्टी इसे सिख श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना पर प्रहार के समान लेती है।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी एक मार्च को विधानसभा कर घेराव भी करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD will 'encircle' Punjab Assembly on March 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे