कृषि कानूनों, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी शिअद

By भाषा | Updated: October 27, 2021 23:05 IST2021-10-27T23:05:31+5:302021-10-27T23:05:31+5:30

SAD will bring a resolution in the assembly to protest against the increase in the jurisdiction of agricultural laws, BSF | कृषि कानूनों, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी शिअद

कृषि कानूनों, बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी शिअद

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बुधवार को कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने की अधिसूचना के क्रियान्वयन को रोकने के वास्ते सदन द्वारा राज्य मंत्रिमंडल को निर्देश देने के लिए पार्टी, पंजाब विधानसभा के आगामी सत्र में एक प्रस्ताव लाएगी।

सुखबीर सिंह बादल ने राजपुरा में एक जनसभा के दौरान कहा, “हम सदन से एक निष्प्रभावी समाधान की बजाय एक निर्देश चाहते हैं। हम सदन से एक निर्देश की मांग करेंगे कि उसके निर्णय को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लागू करें।”

पंजाब मंत्रिमंडल ने केंद्र द्वारा बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक बढ़ाने का विरोध करने के लिए विधानसभा को आठ नवंबर को बुलाने को बुधवार को मंजूरी दी।

बादल ने कहा कि जिस तरह अमरिंदर सिंह ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र के फैसले को उचित ठहराया उससे यह पता चलता है कि पंजाब कांग्रेस ने केंद्र के साथ मिलकर इसे संभव बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD will bring a resolution in the assembly to protest against the increase in the jurisdiction of agricultural laws, BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे