सचिन पायलट ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से विपक्षी दलों का आत्मविश्वास बढ़ा है"

By अनुभा जैन | Updated: July 27, 2023 14:41 IST2023-07-27T14:35:43+5:302023-07-27T14:41:57+5:30

Sachin Pilot said, "Congress's victory in Karnataka has boosted the confidence of opposition parties" | सचिन पायलट ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से विपक्षी दलों का आत्मविश्वास बढ़ा है"

सचिन पायलट ने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से विपक्षी दलों का आत्मविश्वास बढ़ा है"

Highlightsसचिन पायलट ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत से विपक्षी दलों का आत्मविश्वास बढ़ा हैपायलट ने कहा कि डबल इंजन सरकार पहले हिमाचल और उसके बाद कर्नाटक में फेल हो गईसीएम सिद्धारमैया ने कहा कि केंद्रीय नीतियों के कारण आज देश आर्थिक दिवालियापन का शिकार है

बेंगलुरु:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस की जीत से विपक्षी दलों का आत्मविश्वास बढ़ा है। सचिन पायलट ने यह बात बेंगलुरु में तीन दिवसीय भारतीय युवा कांग्रेस सम्मेलन “बेहतर भारत की बुनियाद“ के उद्घाटन दिवस पर कही।

सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए आगे कहा कि डबल इंजन सरकार पहले हिमाचल प्रदेश और अब कर्नाटक में विफल रही। अब एकजुट होकर इस जीत का जश्न मनाने का समय आ गया है।

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले 9 वर्षों में दिवालिया हो गई है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक देश की कुल आय 53.11 लाख करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में कुल कर्ज को 110 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है।

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान कच्चे तेल की कीमत 125 डॉलर प्रति बैरल थी। हालांकि, पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए। हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। 2015-16 में यह 46 डॉलर था। हाल ही में यह 76 डॉलर था। मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई का कारण मोदी सरकार है, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद के दाम बढ़ने से रोजाना कीमतें बढ़ना स्वाभाविक है। महंगाई ने जनता का जीना असंभव कर दिया है। किसानों की उपज का वैज्ञानिक मूल्य निर्धारण, न्यूनतम समर्थन मूल्य भी ठीक से नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान संकट में हैं। आज के युवा सम्मेलन में केंद्र सरकार की कुप्रबंधन, महंगाई, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए संकल्पित हों।

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की आर्थिक व्यवस्था ही नहीं बल्कि सामाजिक व्यवस्था को भी बर्बाद कर दिया है। दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े लोग और आदिवासी शांति खो चुके हैं और चिंता में जी रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं समानता की व्यवस्था नष्ट हो गयी है। सांप्रदायिक झगड़े बढ़ गए हैं।

Web Title: Sachin Pilot said, "Congress's victory in Karnataka has boosted the confidence of opposition parties"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे