लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट, कहा-राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की दशकों पुरानी परंपरा इस बार टूटे...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2022 20:56 IST

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा गठित समिति के माध्यम से राजस्थान की सरकार में जो कदम उठाए गए, उसी दिशा में आगे काम करने की जरूरत है।

Open in App
ठळक मुद्दे अगले साल एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सके।राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की दशकों पुरानी परंपरा इस बार टूटे।आम चुनाव होने के तुरंत बाद यह महत्वपूर्ण है।

नई दिल्लीः राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सक्रिय रहने के इच्छुक कांग्रेस नेता सचिन के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह राज्य में पार्टी को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन ने दोहराया कि वह किसी भी भूमिका को लेने के लिए तैयार हैं। यह बैठक उन खबरों के बीच हुई, जिसमें पायलट ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की थी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करना चाहते थे।

सोनिया गांधी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां हर पांच साल में सरकार बदलती है और मुझे लगता है कि अगर हम सही चीजें करते हैं जैसे हमने करना शुरू कर दिया है, तो हमें उस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। ताकि राजस्थान का अगला चुनाव कांग्रेस जीत सके। आम चुनाव होने के तुरंत बाद यह महत्वपूर्ण है।

पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी। गहलोत और पायलट राजस्थान में कांग्रेस के दो विपरीत ध्रुव के तौर पर देखे जाते हैं।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पायलट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संगठन के दृष्टिकोण, जो काम करना है, पर चर्चा की है। भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियां सबके सामने हैं, ऐसे में आम जन की आवाज बनने पर चर्चा की है। संगठन के चुनाव चल रहे हैं, उस पर भी बातचीत हुई है। पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा पर हुई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राजस्थान के राजनीतिक हालात पर मैंने फीडबैक दिया है, चर्चा की है।’’ पायलट ने कहा, ‘‘राजस्थान में पिछले 30 वर्षों से एक परिपाटी है कि एक बार भाजपा सरकार, एक बार कांग्रेस सरकार। एआईसीसी ने लगभग दो साल पहले जो समिति बनाई थी, उसके माध्यम से हमने सरकार के भीतर कुछ उपयोगी कदम उठाए हैं।

उसी पर आगे काम करना है ताकि संगठित होकर 2023 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सरकार बना सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी मुलाकात हुई। मुझे लगता है कि आने वाले समय में मिलकर आगे बढ़ेंगे।’’ कांग्रेस में दायित्व मिलने की संभावना पर पायलट ने कहा, ‘‘22 साल से राजनीति में हूं। पार्टी ने मुझे जब जब कोई जिम्मेदारी दी है, मैंने उसे पूरी निष्ठा से निभाया है।

अभी कांग्रेस अध्यक्ष मुझे जो निर्देशित करेंगी उस काम को करूंगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि हम राजस्थान में सरकार दोबारा बनाएं।’’ उन्होंने इस बात को दोहराया, ‘‘हमने एआईसीसी की समिति के माध्यम से कुछ काम किए हैं। और मेहनत करने की जरूरत है। अगर हम मिलकर काम करेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे।’’ पायलट ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से भी मुलाकात की थी। 

टॅग्स :राजस्थानसचिन पायलटसोनिया गाँधीअशोक गहलोतराहुल गांधीजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की