मध्य प्रदेश के गृह मंत्री की सब्यसाची को 24 घंटे में मंगलसूत्र विज्ञापन हटाने की चेतावनी, वरना होगी कानूनी कार्रवाई
By विशाल कुमार | Updated: October 31, 2021 14:13 IST2021-10-31T14:09:56+5:302021-10-31T14:13:43+5:30
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है. अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो सब्यसाची मुखर्जी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डाबर के विज्ञापन के बाद एक मंगलसूत्र के विज्ञापन को लेकर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है. अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो सब्यसाची मुखर्जी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 31, 2021
अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो #SabyasachiMukherjee के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।#Sabyasachipic.twitter.com/iGl9lp3gsR
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को अपने मंगलसूत्र कलेक्शन के विज्ञापन में अर्ध-नग्न मॉडल को दिखाया है. विज्ञापन में मॉडल अकेले या दूसरों के साथ अंतरंग स्थिति में दिखाए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी आलोचना की थी.
इसके बाद महाराष्ट्र के पालघर में भाजपा के कानूनी सलाहकार वकील आशुतोष दुबे ने एक कानूनी नोटिस भेजा था जिसमें कहा गया कि विज्ञापन पूरे हिंदू समुदाय के साथ-साथ हिंदू विवाह के लिए पूरी तरह से अपमानजनक है. उन्होंने 15 दिनों के भीतर विज्ञापन को बंद करने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले, नरोत्तम मिश्रा ने कंज्यूमर गुड्स कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड के करवा चौथ विज्ञापन में एक समलैंगिक जोड़े को दिखाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी जिसके बाद डाबर ने विज्ञापन को वापस ले लिया था.